बीजेपी के आरोप पत्र पर AAP का पलटवार, प्रियंका कक्कड़ ने अरविंद केजरीवाल को बताया 'गारंटी मैन'
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने हैं. बीजेपी ने आरोप पत्र जारी कर दिल्ली सरकार की पोल खोली थी. अब आप ने पलटवार किया है.
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी ने आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ आरोप पत्र जारी किया. बीजेपी के आरोप पत्र पर दिल्ली की सियासत गर्म हो गई. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बीजेपी पर पलटवार किया है. उन्होंने बीजेपी को मुद्दाविहीन बताते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल के अलावा और कुछ नहीं दिखाई देता. प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सबको पता है कि अरविंद केजरीवाल को कैसे झूठे केस में फंसा कर जेल भेजा गया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल को 'गारंटी मैन' बताया.
दिल्ली में कूड़े के मुद्दे पर प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि 15 साल बीजेपी एमसीडी में रही. एमसीडी में आप दो साल से काम कर रही है. जल्द कूड़े के पहाड़ खत्म होंगे. यमुना की सफाई पर आप नेता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल खुद बड़ा प्रोजेक्ट बता चुके हैं. इसलिए कुछ वक्त चाहिए लेकिन हम विश्वास दिलाते हैं कि सभी वादे पूरे होंगे. आप की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि बीजेपी आज बूथ जीतने का प्लान तैयार कर रही है. जबकि आम आदमी पार्टी गठन के समय से बूथ पर काम कर रही है. जनता के बीच पार्टी कार्यकर्ताओं को भेज रही है. बूथ को मजबूत करने पर आप आज से नहीं वर्षों से कम कर रही है.
बीजेपी के आरोप पत्र पर AAP का पलटवार
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के आरोपों का जवाब देते हुए प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बनेगे और जानता से किए गए वादे भी पूरे होंगे. बता दें कि संदीप दीक्षित को कांग्रेस ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. उन्होंने दावा किया कि दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल के साथ है. आप का इस बार कांग्रेस से कोई गठबंधन नहीं हुआ है. अरविंद केजरीवाल को बदनाम करने का लोगों का काम है. दिल्ली की जानता अरविंद केजरीवाल के साथ है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली कोचिंग हादसा: फायर सेफ्टी डिपार्टमेंट के 2 अफसरों पर गिरी गाज, LG ने किया सस्पेंड