Delhi News: उपराज्यपाल ने रंगपुरी पहाड़ी इलाके का दौरा कर स्थानीय समस्याओं की तरफ दिल्ली सरकार का ध्यान आकर्षित किया था. शिकायत का आम आदमी पार्टी की सरकार ने स्वागत कर उपराज्यपाल का धन्यवाद किया. मुख्यमंत्री आतिशी ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन भी दिया. अब बीजेपी और कांग्रेस आप सरकार पर हमलावर हैं.


कांग्रेस ने उपराज्यपाल के दौरे को भी राजनीति से प्रेरित करार दिया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली की बदहाली पर चिंता जताई. उन्होंने आरोप लगाया कि आप सरकार और अरविंद केजरीवाल बदहाल हालत के जिम्मेदार हैं.


देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस की न्याय यात्रा के दौरान लोगों की समस्याओं और परेशानियों को समझने की कोशिश की गई. उन्होंने कहा कि आप और केंद्र सरकार के कुशासन और तानाशाही से दिल्ली की जनता त्रस्त है. उन्होंने उपराज्यपाल के रंगपुरी इलाके के दौरे को राजनीति पक्षपात भी करार दिया. उन्होंने दावा किया कि कांग्रेस के शासनकाल में दिल्ली ऊंचाइयों पर पहुंच गई थी. कांग्रेस सरकार ने 15 वर्षों के शासन में शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, कल्याण, पर्यावरण, सफाई व्यवस्था को बुलंदियों पर पहुंचाया. दिल्ली के हर वर्ग को सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्रों में रोजगार देकर लोगों का जीवन आसान किया.


कांग्रेस का आप सरकार पर करारा वार


कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल ने पिछले 11 वर्षों में भ्रष्टाचार और कुशासन से दिल्ली के करोड़ों लोगों का जीवन स्तर धराशायी कर दिया. दिल्ली की बदहाल हालत के लिए बीजेपी भी बराबर की जिम्मेदारी है.


वहीं, दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आम आदमी पार्टी की आतिशी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के सोशल मीडिया पोस्ट से दिल्ली सरकार का ध्यान रंगपुरा पहाड़ी इलाके की तरफ गया.


उन्होंने आरोप लगाया मुख्यमंत्री आतिशी मार्लेना ने रंगपुरी पहाड़ी में जाकर जिम्मेदारियों से छुटकारा पाना चाहा. कपूर ने कहा कि पिछले दो सालों से उपराज्यपाल दिल्ली सरकार को जगाने की कोशिश कर रहे हैं. अब जब परीक्षा की घड़ी आ गई है तो दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी रंगपुरी पहाड़ी पहुंच गईं. दिल्ली की समस्याओं को ठीक करने में आप सरकार के दावे पर उन्होंने सवाल उठाये. बीजेपी नेता ने कहा कि पिछले 10 सालों से सत्ता का सुख भोग रही आम आदमी पार्टी के विधायकों या मंत्रियों को मूलभूत सुविधाओं का सामना कर रहे इलाकों का पता लगाने का समय नहीं मिला.


बीजेपी ने मुख्यमंत्री से पूछा ये सवाल


उन्होंने कहा कि झुग्गीवासी सीवर का पानी पीने को मजबूर हैं. नालियों की कोई व्यवस्था नहीं है. लोग टैंकरों से पानी ढोने को मजबूर हैं. कपूर ने कहा कि रंगपुरी पहाड़ी के अलावा सुंदर नगरी, बुराड़ी, किराड़ी की हालत भी एक समान है. उन्होंने कहा कि आप सरकार ने दिल्ली को 25 साल पीछे धकेल दिया है. दिल्ली बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि दिल्ली में चारों ओर बदहाली है. हमें इंतजार है मुख्यमंत्री रंगपुरी पहाड़ी के बाद अब लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल कब जाएंगी. अस्पताल में चारों ओर सीवर का पानी भरा रहता है. 


ये भी पढ़ें-


पूर्व IAS पूजा खेडकर ने दी थी अग्रिम जमानत की याचिका, दिल्ली HC ने सुना दिया फैसला