Delhi Election 2025: कालकाजी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी ने सड़क को प्रियंका गांधी के गालों जैसा बना देने पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि हर कोई अपनी बात कहने के लिए स्वतंत्र है. हमने किसी का अपमान नहीं किया है. हम महिलाओं का सम्मान करते हैं. बिधूड़ी ने आतिशी को 'खड़ाऊ वाली मुख्यमंत्री' बताया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए महिला मुख्यमंत्री के अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल किस मुंह से दूसरों के सम्मान की बात करते हैं.


बिधूड़ी के मुताबिक केजरीवाल आतिशी को टेम्परेरी मुख्यमंत्री बताते हैं. बीजेपी प्रत्याशी ने पूछा कि क्या केजरीवाल को एक महिला पर विश्वास नहीं है. आतिशी और केजरीवाल पर मुख्यमंत्री आवास से उन्होंने सामान चुराने का आरोप लगाया.


बिधूड़ी ने कहा, "दुर्भाग्य देखिए पूरे देश में इतना महंगा मुख्यमंत्री आवास कहीं भी नहीं है. पहले कहते थे कि मैं सिक्योरिटी नहीं लूंगा, बंगला नहीं लूंगा. लेकिन जब बंगला बनवाया तो सबसे महंगा बनवा लिया. बंगले में गोल्ड प्लेटेड टॉयलेट सीट लगी है. पांच लाख के परदे लगवाए गए हैं."






रमेश बिधूड़ी ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना


बिधूड़ी ने कहा कि दिल्ली में सबको पता है कि आपदा का मतलब क्या है. उन्होंने कहा कि जवाब देना मुझे पता है. मैं परिस्थिति के अनुसार जवाब देता हूं. बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि कालकाजी में पानी की समस्या के खिलाफ आवाज उठाना क्या गलत है. मेरा काम आम आदमी पार्टी से सवाल करना है. उन्होंने कहा कि महिला मुख्यमंत्री को टेम्पररी बताना केजरीवाल की मानसिकता को दर्शाता है.


रमेश बिधूड़ी ने आरोप लगाते हुए पूछा, ''अगर आप ईमानदार हैं तो फिर सीएम आवास से सामान कौन चुरा ले गया. इसका जवाब विधानसभा के पटल पर रखें और अगर कैग की रिपोर्ट गलत है तो फिर उसके ख़िलाफ भी शिकायत करें''.


उन्होंने कहा, "मैं सहमत हूं कि नेताओं को शब्दावली पर ध्यान देना चाहिए लेकिन बयानबाजी पहले से होती आ रही है."


ये भी पढ़ें-


CM आतिशी हुईं भावुक तो अरविंद केजरीवाल बोले, 'आप दिल्ली की सभी महिलाओं के लिए...'