Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी बीजेपी के निशाने पर है. मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष  विजेंद्र गुप्ता ने आप पर दिल्ली की जनता को मूलभूत सुविधाओं से दूर रखने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि साल 2024 आप सरकार के भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं वाला रहा. बीजेपी नेता ने कहा कि आप ने वादा खिलाफी, झूठे दिलासे से जनता को भ्रमित करने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि आप सरकार के लिए साल 2024 आखिरी है. 


विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आखिरी साल होने के कारण लोगों को नई योजनाओं और सुख सुविधाओं की उम्मीद थी. पूरा साल वादा खिलाफी, झूठे दिलासे में बीत गया. दिल्ली वाले उम्मीदों की चादर ओढ़े चुपचाप आप की नौटंकी देखते रहे. विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि 2024 की शुरुआत में दिल्ली की जनता से आम आदमी पार्टी ने बड़े-बड़े वादे किए. 10 हजार बस मार्शल को सरकार पूरे साल धोखा देती रही. उपराज्यपाल का आदेश आने के बावजूद सरकार ने एक भी बस मार्शल को आज तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया.


विजेंद्र गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल पर साधा निशाना


उन्होंने कहा कि मानसून की बारिश दिल्ली वालों के लिए आफत बनकर आई. बरसात के पानी ने दिल्ली की सड़कों को नालों में तब्दील कर दिया. राजेंद्र नगर और गाजीपुर में कई लोग हादसे का शिकार हो गए. कुल 50 लोग मानसून की बारिश में डूबकर मर गए. एयरपोर्ट से लेकर पॉश कॉलोनियों में नाले उफान मारते रहे. अरविंद केजरीवाल विवशता का रोना रोकर झूठी तसल्लियां देते रहे. मानसून की बारिश के बाद राजधानी की सारी सड़कें टूट गईं. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि बीजेपी लोगों के लिए नई उम्मीद होगी. उन्होंने कहा कि अब बुरा वक्त जल्द बीतने वाला है. पीएम मोदी के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव बाद बीजेपी सरकार लोगों की आकाक्षाओं को पूरा करने वाली है. 


दिल्ली के इतिहास में बिजली की डिमांड के सभी रिकॉर्ड ध्वस्त, जानें- दिसंबर का आंकड़ा