'दिल्ली में चांदनी चौक की बदहाली के लिए AAP जिम्मेदार', BJP सांसद ने विधायकों पर लगाए ये आरोप
Delhi Assembly Election 2025: बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र की समस्याओं को गिनाते हुए आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने विधायकों पर गंभीर आरोप भी लगाए.
Delhi Chunav 2025: दिल्ली में विधासभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर बीजेपी हमलावर है. बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने चांदनी चौक की बदहाली पर सरकार को घेरा है. उन्होंने आरोप लगाया कि 10 विधानसभा क्षेत्रों में विकास का अभाव है. विधायकों की निष्क्रियता से चांदनी चौक बदहाल है. दिल्ली सरकार का बड़ा रेवेन्यू क्षेत्र होने के बाद भी चांदनी चौक उपेक्षा का शिकार है. आईटीओ- दिल्ली गेट से पीतमपुरा- पश्चिम विहार तक की कॉलोनी में सीवरेज, पेयजल, सड़क, बिजली की समस्या है.
प्रवीण खंडेलवाल ने बताया कि चांदनी चौक संसदीय इलाके में ऐतिहासिक शाहजहांबाद, पुरानी दिल्ली के साथ डीडीए की बसाई कॉलोनियां बदहाल हैं. लोगों को पीने के पानी की कमी, सीवर की समस्या, और सड़कों की बदहाली का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि मटिया महल, बल्लीमारान, चांदनी चौक विधानसभा क्षेत्रों में लाल किला और सभी धर्मों के प्राचीनतम पूजा स्थल हैं. लेकिन तीनों विधानसभा क्षेत्र बदहाली का दंश झेलने को विवश हैं. मटिया महल, बल्लीमारान और चांदनी चौक से आम आदमी पार्टी के विधायक हैं.
'चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र उपेक्षा का शिकार'
बीजेपी सांसद ने आरोप लगाया कि तीनों विधायक रखरखाव में केवल मुस्लिम बहुल क्षेत्रों पर ध्यान देते हैं. मटिया महल में बढ़ते अवैध बूचड़खानों और पानी की कमी से लोग हताश हैं. मुस्लिम बहुल गलियों में लोगों को जलबोर्ड की बोरिंग का सहारा है, लेकिन हिन्दू बहुल सीताराम बाजार को विधायक ने दस साल में बोरिंग के जल तक से वंचित रखा है. बल्लीमारान कागज, कपड़ा, लोहा, कार्ड, जूता, चश्मा, खाद्य पदार्थों की होलसेल मंडी है. आप विधायकों ने मंडियों के विकास पर ध्यान नहीं दिया.
BJP सांसद ने AAP सरकार पर बोला हमला
प्रवीण खंडेलवाल के मुताबिक हिन्दू खासकर दलित बहुल क्षेत्रों में समस्याओं का अंबार है. उन्होंने कहा कि खारी बावली, फतेहपुरी, पुरानी दिल्ली सटेशन, नया बाजार में टूटी सड़कों का मरम्मत नहीं हुआ. विधायकों और पार्षदों का फोकस जामा मस्जिद, तिलक बाजार, नवाब गंज, कशमीरी गेट के मुस्लिम बहुल क्षेत्रों पर रहता है. सिविल लाइन ओवरफ्लो सीवर और गंदगी से बदहाल है. उन्होंने कहा कि सदर बाजार अतिक्रमण से जूझ रहा है. मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र स्लम बन गया है. चंद्रावल से आजादपुर तक विकास के काम नहीं हुए. कमला नगर बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहा है. त्रिनगर विधानसभा की हर गली, हर मोहल्ले के लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि वजीरपुर विधानसभा क्षेत्र विकास से ज्यादा भ्रष्टाचार के कारण चर्चा में रहा. शकूर बस्ती और त्रिनगर विधानसभा में लोग पेयजल, सीवर, साफ सफाई की समस्याओं से परेशान हैं.
सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा कि चांदनी चौक की जनता में पश्चाताप है. सभी 10 विधानसभा के लोग अब बीजेपी की ओर देख रहे हैं. उम्मीद है कि धर्म जाति से ऊपर उठ कर लोग परिवर्तन लाएंगे. उन्होंने वादा किया कि बीजेपी के विधायक चांदनी चौक संसदीय क्षेत्र का नवनिर्माण करेंगे.
ये भी पढ़ें-
पुजारियों-ग्रंथियों को सम्मान राशि पर बोले अरविंद केजरीवाल, 'देशभर से फोन और मैसेज...'