Delhi Election 2025: दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में सभी सियासी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है. एक ओर जहां आम आदमी पार्टी एक बार फिर सत्ता में वापस आना चाहती है, तो वहीं बीजेपी की कोशिश दिल्ली की सत्ताधारी आप को शिकस्त देने की है. इस बीच बीजेपी ने चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले 'अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे' नारा जारी किया है.
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "यह 'अब नहीं सहेंगे, बदल के रहेंगे' नारा दिल्ली की जनता की आवाज है. जब हमने बीजेपी के संकल्प पत्र के लिए लोगों से सुझाव मांगे तो लोगों ने कहा कि वे भ्रष्टाचारी दिल्ली सरकार को सत्ता से हटाना चाहते हैं. दिल्ली की जनता टूटी सड़कों, गंदे पानी, भ्रष्टाचार से बहुत परेशान है. जनता दिल्ली का विकास चाहती है."
वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?
वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "बीजेपी सेवा के कार्य कर रही है. दिल्ली में हमारे सात सांसद लगातार काम कर रहे हैं. अब दिल्ली के लोग भी इस बात को समझते हैं कि राजधानी का विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो दिल्ली जो बदहाली स्थिति में वह खत्म होगी. दिल्ली में खुशहाली का माहौल बने. इसके लिए हम सभी लोग कार्य करेंगे."
बता दें बीजेपी भ्रष्टाचार, आयुष्मान योजना, यमुना नदी में प्रदूषण से लेकर वायु प्रदूषण के मुद्दों पर आम आदमी पार्टी को घेर रही है. इसके लिए भाजपा की तरफ से 8 दिसंबर से "परिवर्तन यात्रा" भी निकाली जाएगी. ये यात्रा दिल्ली के सभी विधानसभा क्षेत्रों से होकर गुजरेगी. बीजेपी से जुड़ा हर नेता यही कह रहा है कि इस बार दिल्ली की जनता यहां बदलाव चाहती है.
दिल्ली में पहले से ज्यादा आक्रामक हुई AAP, केजरीवाल इस रणीनति के दम पर BJP को करेंगे बेदम!