BJP दफ्तर पहुंची बगावत की आंच, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध
Delhi Assembly Election 2025: तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं ने बीजेपी दफ्तर पहुंचकर हंगामा कर दिया. कार्यकर्ता रोहतास बिधूड़ी को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे थे.
Delhi Election 2025: बीजेपी ने शनिवार को विधानसभा चुनाव के लिए दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. 12 सीटों पर अभी तक प्रत्याशियों के नामों की घोषणा नहीं हुई है. वजह बीजेपी को बगावत का डर सता रहा है. बगावत की आंच आज दिल्ली बीजेपी के दफ्तर तक भी पहुंच गई. रोहतास बिधूड़ी को तुगलकाबाद विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है. कार्यकर्ताओं को बीजेपी आलाकमान का फैसला मंजूर नहीं है. उन्होंने रोहतास बिधूड़ी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. विरोध में उतरे कार्यकर्ताओं ने तुगलकाबाद सीट से प्रत्याशी बदलने की मांग उठाई.
बीजेपी दफ्तर पहुंचकर कार्यकर्ताओं ने गेट पर धरना दे दिया. प्रदर्शनकारियों ने रोहतास बिधूड़ी को टिकट दिए जाने का आधार जानना चाहा. उन्होंने आरोप लगाया कि रोहतास बिधूड़ी तुगलकाबाद में एक्टिव नहीं थे. मांग की गई कि बीजेपी आलाकमान फैसले पर पुनर्विचार करे. उन्होंने रोहतास बिधूड़ी की जगह विक्रम बिधूड़ी को टिकट दिए जाने का समर्थन किया. विक्रम बिधूड़ी के पक्ष में कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की. बीजेपी कार्यकर्ताओं के हंगामे की वजह से दफ्तर में अफरा तफरी का माहौल बन गया.
दूसरी लिस्ट के बाद बीजेपी दफ्तर पहुंची बगावत की आंच
प्रदर्शनकारियों ने बीजेपी का शुभचिंतक बताते हुए कहा कि रोहतास बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने का फायदा आम आदमी पार्टी को मिलेगा. उन्होंने दावा किया कि रोहतास बिधूड़ी बड़े वोटों के अंतर से चुनाव हार जाएंगे. हार की वजह बताते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि रोहतास बिधूड़ी तुगलकाबाद के लिए अनजान चेहरा हैं.
गौरतलब है कि बीजेपी आम आदमी पार्टी को दिल्ली की सत्ता से उखाड़ने के लिए जमकर पसीने बहा रही है. 29 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट में रोहतास बिधूड़ी का नाम भी शामिल है. अब तीसरी लिस्ट आने से पहले बीजेपी में विरोध के स्वर फूट पड़े हैं. 70 सीटों वाली विधानसभा के लिए बीजेपी ने 58 उम्मीदवारों की घोषणा की है.
ये भी पढ़ें: BJP के CM चेहरे पर खुलकर बोले मनोज तिवारी, बताया पार्टी को कितनी सीटें मिल सकती हैं