दिल्ली चुनाव में किसे मिलेगा 20 लाख व्यापारियों का समर्थन? CTI ने तैयार किया 10 पॉइंट एजेंडा
Delhi Assembly Election 2025: चुनाव से पहले राजनीतिक दल मतदाताओं को आकर्षित करने की कवायद में जुट गये हैं. दिल्ली में व्यापारी वर्ग का भी बड़ा वोट बैंक है. सीटीआई ने एजेंडा तैयार किया है.
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव जल्द होने वाले हैं. राजनीतिक दलों ने उम्मीदवारों की घोषणा शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव में व्यापारी वर्ग की भूमिका अहम रहने वाली है. राजधानी की करीब 25 विधानसभा सीटों पर व्यापारियों की संख्या 40-50 फीसद तक है.
करीब 20 लाख व्यापारियों में दुकानदार, फैक्ट्री मालिक और मंडी से जुड़े लोग शामिल हैं. चांदनी चौक, सदर बाजार, करोल बाग, मॉडल टाउन, वजीरपुर, रोहिणी, त्रिनगर, शकूर बस्ती, गांधी नगर, लक्ष्मी नगर, विश्वास नगर, शाहदरा, मालवीय नगर, ग्रेटर कैलाश, मोती नगर, तिलक नगर में व्यापारी सबसे ज्यादा हैं.
चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने बताया कि व्यापारी वर्ग सभी प्रमुख राजनीतिक दलों की प्राथमिकता है. चुनाव से पहले व्यापारी राजनीतिक दलों से वादे चाहते हैं.
व्यापारियों की भी कारोबारी समस्याएं और चुनौतियां होती हैं. दिल्ली के बाजारों में करीब 9 लाख दुकानें और 2 लाख फैक्ट्रियां हैं. यहां कपड़े, केमिकल, फुटवियर, ज्वैलरी, बर्तन, कॉस्मेटिक्स और इलेक्ट्रॉनिक्स जैसे कई प्रमुख व्यापार चलते हैं. होटल, रेस्टोरेंट, बैंक्वेट हॉल और कोचिंग सेंटर्स जैसे कारोबार भी बड़ी संख्या में हैं. इसलिए व्यापारियों का समर्थन समस्याओं के समाधान का दावा करने वाली पार्टियों को प्राप्त होगा.
सीटीआई का 10 पॉइंट एजेंडा
सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल ने कहा कि व्यापारियों की मांगों को लेकर 10 पॉइंट एजेंडा तैयार किया जा रहा है. व्पापारियों के एजेंडा को आम आदमी पार्टी, बीजेपी, कांग्रेस को भेजा जाएगा. व्यापारियों की हितैषी पार्टियों को चुनाव में समर्थन मिलेगा.
सीटीआई ने व्यापारियों से एकजुट होकर समस्याओं के लिए आवाज बुलंद करने की अपील की है. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव के लिए तीसरी लिस्ट जारी की है. कांग्रेस ने भी पहली सूची में 21 उम्मीदवारों को जगह दी है. 21 उम्मीदवारों की सूची में पूर्व सांसद संदीप दीक्षित का नाम भी शामिल है.
ये भी पढ़ें-
Delhi Election 2025: दिल्ली की इस सीट से प्रवेश वर्मा को बीजेपी देगी टिकट? पूर्व सांसद ने दिए संकेत