Delhi News: आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस को चेतावनी दी है कि 24 घंटे के अंदर पार्टी के नेता अजय माकन पर कार्रवाई करे नहीं तो उन्हें इंडिया गठबंधन से अलग करने की मांग करेंगे. इसपर कांग्रेस भड़क गई है. नई दिल्ली से अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कांग्रेस के उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि 'आप' वाले ने तो शरद पवार, मुलायम सिंह यादव और लालू प्रसाद यादव पर भी आरोप लगाए थे. आज ये मुलायम सिंह यादव के बेटे के साथ गलबहियां कर रहे हैं.


कांग्रेस उम्मीदवार ने आगे कहा कि अरविंद केजरीवाल की बुरी हालत है. संदीप दीक्षित ने दावा किया कि पंजाब में भी 'आप' के विधायक टूटने के कगार पर हैं. कभी पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु में आप क्यों नहीं लड़ती है. कांग्रेस वाले राज्य में 'आप' चुनाव लड़ती है.


बीजेपी से फंडिंग वाले आरोपों पर क्या बोले संदीप दीक्षित?


इसके अलावा संदीप दीक्षित ने मुख्यमंत्री आतिशी, आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल और सांसद संजय सिंह के बीजेपी से फंडिंग वाले आरोपों पर भी जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि ये कल भी झूठ बोलते थे, आज भी झूठ बोल रहे हैं.


संदीप दीक्षित ने कहा, "मैं चुनौती देता हूं, साबित कर दें कि बीजेपी मुझे फंड कर रही है. यहीं घर पर बैठा हूं, मेरे खिलाफ छापा करा लें." उन्होंने कहा कि कल प्रेस कॉन्फ्रेंस करके एक-एक बात सामने रखूंगा, कैसे सालों से ये लोग झूठ बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन की बात करते हैं, बच्चे हैं क्या? जब कांग्रेस चुनाव लड़ रही है तो जाहिर तौर पर इनको हराने के लिए लड़ रही है.


सीएम आतिशी ने क्या कहा था?


इससे पहले सीएम आतिशी ने कहा था, "हमें आधिकारिक सूत्रों से पता चला है कि बीजेपी, कांग्रेस के उम्मीदवारों की फंडिंग कर रही है. इसमें प्रमुख हैं संदीप दीक्षित और फरहाद सूरी, जिन्हें बीजेपी से करोड़ों का फंड आ रहा है." उन्होंने कहा कि 'आप' को हराने और yrpshr को जीताने के लिए कांग्रेस ने सांठगांठ की है. अगर ऐसा नहीं है तो कांग्रेस 24 घंटे में अजय माकन के खिलाफ कार्रवाई करे, यूथ कांग्रेस के खिलाफ कार्रवाई करे, जिन्होंने मेरे और अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर करवाई है.


ये भी पढ़ें- New Year 2025: नए साल के जश्न की तैयारी में जुटी दिल्ली पुलिस, VIP इलाकों में खास इंतजाम