Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में जबरदस्त जंग छिड़ी हुई है. दोनों दलों की लड़ाई के बीच अब कांग्रेस की एंट्री हो गयी है. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि रोहिंग्या का मुद्दा उठाकर गंभीर समस्याओं से जनता का ध्यान भटकाया जा रहा है. देवेंद्र यादव ने रविवार को बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियां रोहिंग्या शरणार्थियों के मुद्दे को उठा कर नाकामियों और विफलताओं को छिपाने की कोशिश कर रही हैं.


प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जनता से जुड़ी समस्याओं को उठाने के बजाय रोहिंग्या को मुद्दा बनाया जा रहा है. दिल्लीवालों को मुख्य मुद्दों से भटकाने की कोशिश है. देवेंद्र यादव ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी सरकार के 11 वर्षों का हिसाब किताब मांगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आप के भ्रष्टाचार, कुशासन की वजह से दिल्ली बर्बाद हो गई है. हर बार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दोनों दल जनता को भ्रमित करने का प्रयास करते हैं.


रोहिंग्या शरणार्थियों का मुद्दा ध्यान भटकाने की कोशिश- कांग्रेस


देवेंद्र यादव ने पूछा कि अब तक रोहिंग्या कहां थे. 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए रोहिंग्या शरणार्थियों को मुद्दा बनाया जा रहा है. देवेन्द्र यादव ने अरविन्द केजरीवाल के टीवी इंटरव्यू का हवाला दिया. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल दिल्ली में रोहिंग्या शरणार्थियों को बसाने से इंकार करते हैं. लेकिन जवाब नहीं दे पाते कि आखिर रोहिंग्याओं के सरकारी दस्तावेज तैयार कैसे हुए. बीजेपी और आप की दोनों सरकारों ने दस्तावेज बनाकर रोहिंग्या को दिया. रोहिंग्या को ईडब्लूएस फ्लैट, सुरक्षा और सुविधाएं देने का मामला भी है. जहांगीरपुरी, खजूरी, ओखला, सीलमपुर सहित कई क्षेत्रों में ज्यादातर बसे रोहिंग्या को आम आदमी पार्टी ने सुविधाएं मुहैया करावायी हैं. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने जानना चाहा कि दिल्ली में आप की सरकार के होते रोहिंग्या को शरण कैसे मिली? 


दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट देगी ओवैसी की AIMIM, इन सीटों पर उतारेगी प्रत्याशी