Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली की मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र से शुक्रवार को कांग्रेस के पार्षद समेत कई नेता आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. AAP के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने सभी को पटका और टोपी पहनाकर पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस दौरान सभी नेताओं ने कहा कि वह अरविंद केजरीवाल की काम की राजनीति से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिल हो रहे हैं.


वहीं, सांसद संजय सिंह ने कहा, "आम आदमी पार्टी की सदस्य न होने के बावजूद कांग्रेस पार्षद शबीला बेगम ने हमारा साथ दिया और बीजेपी की खरीद फरोख्त के खिलाफ आवाज उठाई. इसके बाद आम आदमी पार्टी का मेयर बना."


आप में शामिल होने वाले नेताओं ने कहा कि हमें पूरा यकीन है कि हम मुस्तफाबाद सीट भी जीतेंगे और दिल्ली में प्रचंड बहुमत के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार बनाएंगे. संजय सिंह ने कहा कि आज बड़े पैमाने पर कांग्रेस के नेता आज आम आदमी पार्टी परिवार में शामिल हो रहे हैं. इनकी मुस्तफाबाद समेत पूरी दिल्ली की राजनीति में अपनी पैठ है.


'दिल्ली का मेयर बनवाने में निभाई अहम भूमिका'


दिल्ली नगर निगम चुनाव के समय बीजेपी ने खरीद-फरोख्त की राजनीति करके चुनाव जीतने की कोशिश की थी. तब शबीला बेगम और उनके पति उस राजनीति के खिलाफ खड़े हुए. तब ये लोग आम आदमी पार्टी के सदस्य भी नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद इन्होंने आम आदमी पार्टी का साथ दिया और आम आदमी पार्टी का मेयर बना. बड़ी मुश्किल से दो-तीन वोट से हम जीत पाए थे.


संजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हाजी मोहम्मद खुशनूद, मुस्तफाबाद वार्ड से कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष शौकीन मलिक, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन, कांग्रेस पार्टी में जेजे सेल के प्रदेश उपाध्यक्ष नफीज सैफी, कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता हाजी नईम सैफी, यूथ कांग्रेस मुस्तफाबाद के महासचिव शमी मलिक और उनके सारे समर्थकों का मैं आम आदमी पार्टी में स्वागत और अभिनंदन करता हूं. 


अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर AAP में आए


कांग्रेस यूथ के प्रदेश महासचिव रहे शमी मलिक ने कहा कि मैंने अरविंद केजरीवाल से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी जॉइन की है. मुस्तफाबाद विधानसभा में जो काम विधायक हाजी यूनुस ने किए हैं, वह काम किसी और पार्टी का विधायक नहीं कर पाया. हम सभी को मिलकर 'आप' प्रत्याशी आदिल अहमद खान को जीताना है.


ये भी पढ़ें: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में कोहरे का कहर! रेल से लेकर फ्लाइट्स तक प्रभावित, यहां देखें लिस्ट