Delhi News: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां वादों की झड़ी लगाने में पीछे नहीं हैं. इसी क्रम में कांग्रेस ने भी गेस्ट टीचर्स के लिए बड़ा ऐलान किया है. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार में आने के बाद गेस्ट टीचर्स की नौकरी स्थायी की जायेगी.


उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार पर हमला बोला. बता दें कि दिल्ली में कांग्रेस की न्याय यात्रा चल रही है. कांग्रेस की न्याय यात्रा के आखिरी दिन बवाना विधानसभा में देवेन्द्र यादव ने कहा कि आज दिल्ली बदलाव के मूड में है.


प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बदलाव की चाहत और जनसमर्थन से 2025 में कांग्रेस की सरकार बनेगी. उन्होंने बताया कि न्याय यात्रा के क्रम में हजारों लोगों ने अनुभव साझा किए. देवेन्द्र यादव ने पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि शिक्षकों को स्थायी नौकरी देने का वादा करके अनुबंधित और अस्थायी कर दिया गया. उन्होंने कहा कि गेस्ट टीचर्स के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार ने छल किया है.


न्याय यात्रा पर निकले देवेंद्र यादव ने टीचर्स से मुलाकात कर नौकरी को स्थायी करने का भरोसा दिया. उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद टीचर्स की नौकरी अस्थायी नहीं रहेगी. 


'जनता ने आप सरकार को सत्ता से बाहर करने का बनाया मन'


यादव ने कहा कि अगर शिक्षक स्वस्थ दिमाग के साथ अपना काम कर पाएगा तभी दिल्ली और देश का भविष्य सुरक्षित और उज्जवल होगा. उन्होंने कहा कि बीजेपी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह आम आमदी पार्टी में अरविंद केजरीवाल की निरंकुशता चलती है. अरविन्द केजरीवाल की निरंकुशता के कारण विधानसभा चुनाव लड़ चुके नेता, विधायक आम आदमी पार्टी को छोड़कर जा रहे हैं.


उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता दुखी है. आम आदमी पार्टी का भ्रष्टाचार नेताओं को डराने लगा है. इसलिए जनता ने दिल्ली की सत्ता से बाहर करने का मन बना लिया है. देवेन्द्र यादव ने कहा कि आज दिल्ली का हर आप सरकार से परेशान है. गंदा पानी, टूटी सड़कें, दमघोटू प्रदूषण, महंगी बिजली, महंगाई, बेरोजगारी से दिल्ली की जनता त्रस्त है. 


ये भी पढ़ें-


'ये आए तो बंद कर देंगे फ्री योजनाएं', BJP के नारे 'बदल के रहेंगे' पर बोले अरविंद केजरीवाल