'प्रवेश वर्मा के घर रख हैं करोड़ों रुपये, महिलाओं को बांट रहे', CM आतिशी का चौंकने वाला दावा
Delhi Assembly Election 2025: हाल ही में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी नेता व पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पर पैसा बांटने का आरोप लगाया था.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव तैयारी को लेकर जारी गहमागहमी के बीच पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को लेकर सनसनीखेज मामला सामने आया है. उनके घर के पिछले दरवाजे पर महिलाओं की भीड़ लगी है. महिलाएं घर के अंदर से बाहर आ रही हैं. बाहर आने वाली महिलाओं के हाथ में एक कार्ड है. जिस पर लिखा है कि मासिक लाड़ली योजना 1100 रुपये. साथ ही ये भी कहा जा रहा है कि चुनाव जीतने के बाद 2500 रूपये दिए जाएंगे. उसके लिए कमल के निशान का बटन दबाना होगा.
दरअसल, बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर के बाहर आने वाली महिलाओं का कहना है कि उन्हें बताया गया है कि 1100 रुपये मिल रहे हैं. वही लेने आई थी. आम आदमी पार्टी ने पैसा बांटने के मामले में थाने में शिकायत भी दर्ज कराई है.
पूर्व सीएम ने लगाए थे पैसा बांटने के आरोप
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में बीजेपी नेता व पूर्व सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा पर पैसा बांटने का आरोप लगा था. उन्होंने कहा था कि BJP पैसा बांट रही है. महिलाओं से ये भी कहा जा रहा है कि BJP को वोट देना है.
प्रवेश वर्मा के घर के बाहर महिलाओं का लाइन लगे होने के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई है. बताया गया है कि पुलिस महिलाओं को हटा रही है. बता दें कि यह मामला सामने आने के बाद से प्रवेश वर्मा का बयान सामने नहीं आया है.
WATCH | AAP ने भाजपा पर लगाए वोटर्स को पैसे बांटने के आरोप, सामने आई कांग्रेस की प्रतिक्रिया
— ABP News (@ABPNews) December 25, 2024
@akhileshanandd | @deepakrawat45 | @jainendrakumar
https://t.co/smwhXUROiK
#BJP #AAP #Elections #Delhi #LatestNews pic.twitter.com/dKZXw2YcFi
'प्रवेश वर्मा की हो गिरफ्तारी'
बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के घर महिलाओं को पैसे बांटने के मामले में दिल्ली की सीएम आतिश का भी बयान आ गया है. उनहोंने कहा, 'बीजेपी पैसे बांटकर दिल्ली विधानसभा का चुनाव जीतना चाहती है. बीजेपी के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा के घर करोड़ों रुपये पड़े हुए हैं. वह खुलेआम इसे बांट रहे हैं. उन्होंने सीबीआई और ईडी से इसकी जांच की मांग की है. आतिशी ने कहा कि चुनाव आयोग प्रवेश वर्मा के अभी गिरफ्तार करवाए.
सीएम आतिशी का कहना है कि प्रवेश वर्मा के घर की कथित फोटो दिखाई दे रही हैं. झुग्गी की महिलाओं को बुलाया गया और प्रवेश वर्मा की फोटो के साथ एक फॉर्म भरवाया गया. आज भारतीय जनता पार्टी पैसे बांटते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई है. उन्होंने ये भी कहा कि हम सिर्फ आरोप नहीं लगा रहे बल्कि सबूत भी दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: CM आतिशी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ता चाहतीं अलका लांबा, जानें- क्या है वजह, किन-किन सीटों पर अटकी कांग्रेस की बात