दिल्ली चुनाव में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए CTI चलाएगा अभियान, बाजारों के लिए की ये पेशकश
Delhi Assembly Election 2025: चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) ने कारोबारियों और उद्यमियों से चुनाव में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. वोटर्स को प्रेरित करने के लिए कैंपेन भी चलेगा.
![दिल्ली चुनाव में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए CTI चलाएगा अभियान, बाजारों के लिए की ये पेशकश Delhi Election 2025 CTI will start campaign to promote voting released WhatsApp number ANN दिल्ली चुनाव में वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए CTI चलाएगा अभियान, बाजारों के लिए की ये पेशकश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/25/2490c675c2de5d8f2dca0583303244c01737811234758211_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होनी है. वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए व्यापारिक संस्थाएं आगे आई हैं. चैंबर ऑफ ट्रेड एंड इंडस्ट्री (CTI) बड़े अभियान की शुरुआत करने वाला है. अभियान के जरिए वोटर्स को प्रेरित किया जाएगा. सीटीआई ने कारोबारियों और उद्यमियों से वोटिंग में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. 10 सबसे ज्यादा मतदान करने वाले बाजारों को सीटीआई ने पुरस्कार देने का ऐलान किया है.
सीटीआई के चेयरमैन बृजेश गोयल और अध्यक्ष सुभाष खंडेलवाल ने कहा कि व्यापारियों और उद्यमियों को शत प्रतिशत वोटिंग का रेकॉर्ड बनाना चाहिए. वोटर्स को प्रेरित करने के लिए अभियान चलाया जाएगा. मार्केट एसोसिएशन्स को पत्र लिखकर चुनाव में भागीदार बनने की अपील की जा रही है. सीटीआई महासचिव गुरमीत अरोड़ा और वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक गर्ग ने बताया कि दिल्ली में 700 से ज्यादा मार्केट एसोसिएशन्स और 56 इंडस्ट्रियल एरिया हैं. बैंक्वेट एसोसिएशन्स, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन्स, होटल रेस्टोरेंट एसोसिएशन्स, लोकल शॉपिंग सेन्टर्स, सैलून एवं ब्यूटी पार्लर के अलग अलग संगठन बने हुए हैं.
वोटिंग को बढ़ावा देने के लिए चलेगा कैंपेन
सभी व्यावसायिक संगठनों से अपील है कि अपने अपने सेक्टर के व्यापारियों का 100 फीसद मतदान सुनिश्चित करायें. सीटीआई उपाध्यक्ष राजेश खन्ना और राहुल अदलखा ने बताया कि दिल्ली में 9 लाख दुकानों, 2 लाख फैक्ट्रियों को मिलाकर 20 लाख से ज्यादा व्यापारी हैं. अगर इनके परिवार में कम से कम 2 सदस्य भी जोड़ दिया जाए तो संख्या 60 लाख पहुंच जाती है. इसलिए सीटीआई चाहता है कि 60 लाख के वोट बैंक वाले तबके को सभी राजनैतिक दल गंभीरता से लें और उनके मुद्दों को भी उठायें.
सीटीआई ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर
कैंपेन के लिए सीटीआई ने बाकायदा एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया है. व्हाट्सएप नंबर पर व्यापारी परिवार के साथ मतदान करके सेल्फी भेज सकते हैं. सीटीआई की सभी मार्केट और इंडस्ट्री एसोसिएशन्स से अपील है कि बाजार के व्यापारियों से मतदान करने की फोटो मंगवायें.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने सीवर लाइन को लेकर किया बड़ा ऐलान, 'अगर आपके इलाके में ...',
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)