Elections 2025: प्रचार के बीच AAP विधायक को पुलिस ने भेजा दूसरा नोटिस, क्या बोले MLA महेंद्र गोयल?
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनाव प्रचार का दौर जारी है. प्रत्याशी जनता के बीच पहुंच रहे हैं. इस बीच आम आमदी पार्टी के विधायक को दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर नोटिस थमाया है.
Delhi Chunav 2025: आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र गोयल की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं. रिठाला विधायक को दिल्ली पुलिस ने एक बार फिर नोटिस भेजा है. बता दें कि दिल्ली पुलिस बांग्लादेशी घुसपैठ के खिलाफ अभियान चला रही है. दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों की धर पकड़ जारी है.
कार्रवाई में पुलिस ने बांग्लादेशियों के पास से फर्जी दस्तावेज बरामद किये थे. अवैध बांग्लादेशियों के सिंडिकेट मामले में आप विधायक को दोबारा नोटिस भेजा गया है.
दिल्ली पुलिस ने नोटिस भेज कर विधायक महेंद्र गोयल को पूछताछ में शामिल होने के लिए कहा है. नोटिस भेजे जाने पर आप विधायक की प्रतिक्रिया सामने आयी है. उन्होंने मामले को राजनीतिक साजिश करार दिया है. विधायक महेंद्र गोयल ने कहा, 'मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस का जवाब भेज दिया है. मैं कानून का पालन करने वाला हूं.' बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने दावा किया कि विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी जीत रही है. उन्होंने दिल्ली पुलिस की नोटिस को राजनीतिक स्टंट बताया.
#WATCH | Delhi: On Delhi Police sending another notice to him to join the investigation in a fake Aadhaar card documents case, AAP MLA Mohinder Goyal says, "This is all a part of a political conspiracy. I have sent a reply to the notice issued by the Delhi Police. I respect the… pic.twitter.com/XhFytiiAAX
— ANI (@ANI) January 12, 2025
आप विधायक को पुलिस ने क्यों भेजा दोबारा नोटिस?
आप विधायक ने कहा कि नोटिस का जवाब देकर पूछताछ में शामिल होने की तारीख बताई है. दिल्ली की सत्ता पर काबिज आम आम पार्टी के खिलाफ बीजेपी आक्रामक है. आप भी बीेजेपी के वार पर पलटवार करने में पीछे है. दिल्ली में सियासी घमासान मचा हुआ है. बांग्लादेशी और रोहिंग्या भी चुनावी मुद्दा बन गये हैं. बांग्लादेशी और रोहिंग्या के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी और बीजेपी एक दूसरे पर हमलावर हैं. दिल्ली पुलिस अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या को पकड़कर डिपोर्ट भी कर रही है.
ये भी पढ़ें-
करावल नगर से टिकट ना मिलने पर रो पड़े BJP विधायक मोहन सिंह बिष्ट, भावुक होकर कर दिया ये बड़ा दावा