Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने मंगलवार को आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि 11 वर्षों में भ्रष्टाचार और लचर शासन से दिल्ली को बर्बाद करने वाली आम आदमी पार्टी के खिलाफ लोगों का गुस्सा उजागर हो चुका है. अब आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के रुख से भी साफ है कि उन्होंने दिल्ली में चुनाव 2025 से पहले ही हार मान ली है.
उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सोमवार को 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की. इसमें 13 मौजूदा विधायकों की टिकट काट दी गई. यह बदलाव आम आदमी पार्टी की कमजोरी को दर्शाता है.
देंवेंद्र यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी एंटी इनकंबेंसी के चलते अपनी हार के डर के कारण आम आदमी पार्टी मौजूदा विधायकों की टिकट काटकर दूसरे दलों से आए बागी नेताओं पर दांव खेल रही है. आप के बड़े नेता सीट बदलने की तैयारी में हैं, जिसका खुलासा आज मनीष सिसोदिया को पटपड़गंज की जगह जंगपुरा से उम्मीदवार बनाने से हो चुका है. सत्ताधारी पार्टी के नेता भ्रष्टाचार में फंसे हैं. उनको हार का डर सताने लगा है.
AAP-BJP ने तोड़ दिए भ्रष्टाचार के रिकॉर्ड
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव कहा, 'अरविंद केजरीवाल भ्रष्टाचार मुक्त, स्वच्छ और पारदर्शी सरकार देने के नाम पर सत्ता में आए थे. आज पार्टी की अलोकप्रियता की वजह से वो आप नेताओं के बेटों और रिश्तेदारों को टिकट देकर मैदान में उतार रहे हैं. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी और बीजेपी दोनों ने भ्रष्टाचार के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. दोनों की सच्चाई दिल्ली की जनता के सामने उजागर हो चुकी है.
कांग्रेस ही सबसे बेहतर विकल्प
देवेंद्र यादव का दावा है कि एक महीने की दिल्ली न्याय यात्रा के दौरान दुखी और पीड़ित जनता की आंखों में मैंने आप सरकार के खिलाफ नाराजगी और गुस्से को देखा है.यात्रा के दौरान हजारों लोगों ने मुझसे अपने दुख, दर्द और पीड़ा साझा की है. दिल्ली की जनता के सामने कांग्रेस ही एकमात्र विकल्प है, जो फिर से दिल्ली को विकास की डगर पर ला सकती है.
2019 में हारते-हारते जीते मनीष सिसोदिया ने अभी से शुरू किया प्रचार, बताया क्यों छोड़ी पटपड़गंज सीट?