Delhi Election 2025: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले सोमवार (6 जनवरी) को चुनाव आयोग ने अंतिम मतदाता सूची (Final Electroal Roll) जारी कर दिया है. चुनाव आयोग ने भी बताया कि इस बार दिल्ली चुनाव से पहले एक लाख 41 हजार से ज्यादा मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए हैं, जबकि तीन लाख आठ हजार से ज्यादा नए मतदाताओं का नाम लिस्ट में जोड़ा गया है.
इस सबके बीच चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, दिल्ली की वीआईपी सीट में से एक जंगपुरा विधानसभा से पिछले दो महीने में दो हजार 394 मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट से काटे गए हैं. नवंबर महीने में जंगपुरा विधानसभा से 268 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटाए गए तो दिसंबर महीने में दो हजार 126 लोगों के नाम वोटर लिस्ट से हटा दिए गए.
जंगपुरा विधानसभा में जुड़ें इतने नए वोटर
इतना ही नहीं चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, नवंबर और दिसंबर महीने में जंगपुरा विधानसभा में दो हजार सात नए वोटर जोड़े गए. जहां नवंबर में 901 नए नाम जंगपुरा विधानसभा की वोटर लिस्ट में जुड़े तो दिसंबर महीने में 1106 नए नाम जंगपुरा विधानसभा की वोटर लिस्ट में जुड़े.
क्यों खास है जंगपुरा विधानसभा सीट?
बता दें इस बार दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया आम आदमी पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ रहें हैं और उनके सामने बीजेपी के तरविंदर सिंह मारवाह और कांग्रेस के फरहाद सूरी मैदान में हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि इस बार जंगपुरा विधानसभा का चुनाव दिलचस्प होगा.
कहां सबसे कम और कहां सबसे ज्यादा वोटर
दिल्ली में इस बार वोटर लिस्ट में एक करोड़ 55 लाख 24 हजार से ज्यादा मतदाता हैं. वहीं चुनाव आयोग के मुताबिक, इस बार सबसे ज्यादा वोटर दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा में हैं और सबसे कम वोटर दिल्ली की कैंट विधानसभा में हैं.
ये भी पढ़ें- अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला इंटरस्टेट गिरोह का सरगना गिरफ्तार, कई पिस्टल और कारतूस बरामद