Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सरकार ने शुक्रवार (10 जनवरी) को अधिसूचना जारी किया. इसी के साथ यहां नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और यह 17 जनवरी तक चलेगा.


चुनाव आयोग ने सात जनवरी को विधानसभा चुनाव की तारीख की घोषणा की थी. राष्ट्रीय राजधानी में 5 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और नतीजों की घोषणा 8 फरवरी को होगी.


अधिसूचना में क्या लिखा है?


अधिसूचना में लिखा है, ''दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र की विद्यमान विधानसभा जब तक शीघ्र विघटित न हो, दिनांक 23 फरवरी, 2025 (रविवार) सहित और उस तारीख तक चालू रहेगी और उसके पश्चात् इसकी अवधि समाप्त होने पर भंग मानी जाएगी.''



इसमें आगे लिखा है, ''लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 (1951 का 43) की धारा 15 की उपधारा (1) के प्रावधानों के अनुसार, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र की नई विधानसभा के गठन के प्रयोजन से साधारण निर्वाचन कराया जाना है. भारत निर्वाचन आयोग की सिफारिश के अनुसार, दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र के उप-राज्यपाल एतद्वारा दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से यह अपेक्षा करते हैं वे उक्त अधिनियम और तद्धीन बनाए गए नियमों और किए गए आदेशों के प्रावधानों के अनुसार दिल्ली राष्ट्रीय क्षेत्र की विधानसभा के लिए सदस्य निर्वाचित करें.''


बीजेपी की बैठक


दिल्ली में पिछले 10 सालों से सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) सभी 70 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. वहीं बीजेपी ने सिर्फ एक लिस्ट जारी की है. पार्टी जल्द ही उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट जारी कर सकती है. उम्मीदवारों के नाम पर अमित शाह ने शुक्रवार को बैठक की.


इस बैठक में दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, बांसुरी स्वराज समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे. कांग्रेस ने अब तक 47 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. पार्टी ने कहा कि जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की जाएगी.


क्या दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को हरा नहीं पाएगी BJP? संजय सिंह के बयान ने बढ़ा दिया सियासी तापमान