Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने शनिवार को दूसरी सूची जारी कर दी. दूसरी सूची में 29 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए हैं. बीजेपी ने गांव देहात और पूर्वांचली मतदाताओं को साधने की कोशिश की है. जाट, गुर्जर और पूर्वांचल के नेताओं को बीजेपी ने टिकट देकर समीकरण पर ध्यान दिया है. दूसरी लिस्ट दिल्ली के जाटों को ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग का जवाब भी है. अरविंद केजरीवाल ने जाट आरक्षण का मुद्दा उठाकर बीजेपी पर हमले बोले थे.


नरेला, तिमारपुर, मुंडका, पालम, मटियाला और नजफगढ़ से जाट उम्मीदवारों को बीजेपी ने टिकट थमाया है. कस्तूरबा नगर, तुगलकाबाद और ओखला सीट से गुर्जर उम्मीदवारों को बीजेपी ने चुनावी रण में उतारा है. पूर्वाचली मतदाताओं को पाले में करने के लिए भी बीजेपी ने दांव चला है. कपिल मिश्रा, अनिल गौड़, बजरंग शुक्ला और अभय वर्मा जैसे पूर्वाचली नेताओं को मैदान में उतारा गया है. बीजेपी ने युवा चेहरों को भी मौका दिया है. युवा चेहरों में नजफगढ़ से तीन बार की निगम पार्षद रहीं नीलम पहलवान और सीलमपुर से निगम पार्षद अनिल गौड़ शामिल हैं.


दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने अनुभव का भी ख्याल रखा है. हरीश खुराना, प्रद्युम्न राजपूत, पवन शर्मा और कमल बागड़ी जैसे अनुभवी नेताओं को टिकट देकर बीजेपी ने मैदान में उतारा है. कपिल मिश्रा की सीट बदलकर करावल नगर कर दी गई है. कर्म सिंह कर्मा को सुल्तानपुर माजरा से उम्मीदवार बनाया गया है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए नीरज बैसोया को कस्तूरबा नगर सीट से बीजेपी ने प्रत्याशी घोषित किया है. 


बीजेपी की दूसरी सूची में शामिल प्रत्याशियों के नाम


• करावल नगर- कपिल मिश्रा
• मोती नगर- हरीश खुराना
• मुंडका- गजेन्द्र दराल
• नजफगढ़- नीलम पहलवान
• नरेला- राज करण खत्री
• तिमारपुर- सूर्य प्रकाश खत्री
• किराड़ी- बजरंग शुक्ला
• सुल्तानपुर माजरा- कर्म सिंह कर्मा
• शकूर बस्ती- करनैल सिंह
• त्रिनगर- तिलकराम गुप्ता
• सदर बाजार- मनोज कुमार जिंदल
• चांदनी चौक- सतीश जैन
• मटिया महल- दीप्ति इंदौरा
• बल्लीमारान- कमल बागड़ी
• मादीपुर (अजा)- उर्मिला कैलाश गंगवाल
• हरी नगर- श्याम शर्मा
• तिलक नगर- श्वेता सैनी
• विकासपुरी- डा. पंकज कुमार सिंह
• उत्तम नगर- पवन शर्मा
• द्वारका- प्रद्युम्न राजपूत
• मटियाला- संदीप सहरावत
• पालम- कुलदीप सोलंकी
• राजेन्द्र नगर- उमंग बजाज
• कस्तूरबा नगर- नीरज बैसोया
• तुगलकाबाद- रोहतास बिधूड़ी
• ओखला- मनीष चौधरी
• कोंडली (अजा)- प्रियंका गौतम
• लक्ष्मी नगर- अभय वर्मा
• सीलमपुर- अनिल गौड़


लिस्ट को फाइनल करने से पहले मंथन का दौर


बताया जा रहा है कि सूची को अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की बातचीत और स्थानीय सर्वे का सहारा लिया गया. बीजेपी ने प्रत्याशियों का चयन मंथन के बाद किया. लिस्ट जारी करने से पहले स्थानीय लोगों के बीच सर्वे भी किया गया. 


ये भी पढ़ें-


BJP दफ्तर पहुंची बगावत की आंच, तुगलकाबाद से रोहतास बिधूड़ी को प्रत्याशी बनाए जाने का विरोध