Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के मुद्दे पर बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने आम आदमी पर हमला बोला है. उन्होंने बुधवार (25 दिसंबर) को कहा कि दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल उनके पार्टी के नेता कुछ भी दावा क्यों न कर लें, सच ये है कि उन्हें अपने विधायकों पर ही भरोसा नहीं है.
उन्होंने कहा, "आम आदमी पार्टी सिर्फ इसलिए नहीं जीतने जा रहे हैं, क्योंकि उन्होंने चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची पहले घोषित कर दी है. इसके बजाय, पहले सूची घोषित कर उन्होंने अपनी बहुत सारी कमियां सबके सामने रख दी हैं. उन्होंने बीजेपी से कई नेताओं को आयात किया है. इससे पता चलता है कि आप को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है."
'अवैध प्रवासी मतदाता नहीं हो सकते'
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, "अवैध प्रवासी मतदाता नहीं हो सकते. अरविंद केजरीवाल अवैध प्रवासियों के वोट बचाने के लिए चुनाव आयोग जाते हैं. क्या वे दूषित पानी का समाधान खोजने के लिए कभी अदालत, केंद्र, प्रधानमंत्री, गृह मंत्री या सांसदों के पास गए हैं? अब अरविंद केजरीवाल को दिल्ली की जनता पर नहीं, बल्कि अवैध रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों पर भरोसा ज्यादा है."
'वोट कटवाना बीजेपी की साजिश'
दरअसल, आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों के मसले पर बड़ा दावा किया था. उन्होंने कहा था कि दिल्ली में बीजेपी बांग्लादेशियों के मसले पर पूर्वांचल (बिहार और यूपी) के मतदाताओं का वोट कटवा रही है. यह पूर्वांचलवासियों के खिलाफ बीजेपी की साजिश है. इतना ही नहीं, बीजेपी उन्हें वोट डालने से रोकना चाहती है.
वहीं, आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा था कि केंद्र सरकार ने दिल्ली में बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं को बसाया है. केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी के एक एक्स पोस्ट का हवाला देते हुए आप नेता पिछले कुछ दिनों से इसका दावा कर रहे हैं.
इसके उलट, बीजेपी नेताओं का आरोप है कि दिल्ली सरकार रोहिंग्याओं और बांग्लादेशियों को फ्री बिजली-पानी देकर यहां बसाने पर उतारू है. बीजेपी के नेता का आरोप है कि आप नेताओं ने बांग्लादेशियों के मतदाता पहचान पत्र भी बनवाए हैं.
वोट के बदले पैसे बांटने के आरोपों पर प्रवेश वर्मा बोले, 'जो भी महिलाएं मेरे घर आएंगी वो...'