'BJP बनाएगी दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी', MCD के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह का दावा
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 10 वर्ष पहले दिल्ली की जनता सब्जबाग दिखाए गए थे.

Delhi Chunav 2025: दिल्ली नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि बीजेपी की सरकार में दिल्ली नगर निगम की समस्याओं का युद्धस्तर पर निवारण होगा. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार दिल्ली नगर निगम को आर्थिक संकट से उबारेगी.
पूर्व महापौर ने कहा कि तीनों लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ को तय समय में खत्म किया जाएगा. दिल्ली में ठप पड़े विकास को कामों को रफ्तार दी जाएगी. कानूनी सलाह से दिल्ली नगर निगम में स्थायी समिति का गठन होगा. राजा इकबाल सिंह ने दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, "10 वर्ष पहले दिल्ली की जनता को सब्जबाग दिखाए गए. बड़े-बड़े वादे कर दिल्ली की सत्ता पर आप ने कब्जा जमा लिया. दिल्ली के लोगों से किए हुए वादों को अब तक पूरा नहीं किया गया. आप की विफलताओं की सूची बहुत लंबी है."
एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष ने साधा AAP पर निशाना
पूर्व महापौर ने कहा कि दिल्ली सरकार की नाकामियों पर किताब लिखी जा सकती है. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के वादों को दोहराया. पूर्व मुख्यमंत्री ने दिल्ली को लंदन और पेरिस बनाने के सपने दिखाए थे. राजा इकबाल सिंह ने कहा, "पिछले 10 वर्षों में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली का बेड़ा गर्क कर दिया. दिल्ली को अर्बन स्लम बना कर रख दिया है. इसलिए बीजेपी को वोट देकर डबल इंजन की सरकार का रास्ता साफ करें."
दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने का किया दावा
नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने दावा किया बीजेपी की डबल इंजन की सरकार दिल्ली को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाने की दिशा में तेजी काम करेगी. बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को वोटिंग होगी. मतों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. इस बीच, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच घमासान जारी है.
ये भी पढ़ें-
चुनाव से ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने AAP कार्यकर्ताओं को दिया खास मैसेज, 'आखिरी के कुछ घंटे...'
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

