Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की थी, जिसकी जांच की गई. चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक, जो जांच हुई है, उसमें किसी तरह से नियमों का उल्लंघन नहीं पाया गया है.


चुनाव आयोग का कहना है कि दिन के उजाले में चादरें, जूते, चश्मे और जैकेट जैसी वस्तुओं के वितरण से संबंधित आरोपों में सच्चाई नहीं पाई गई हैं. इन दावों को प्रमाणित करने के लिए कोई विश्वसनीय साक्ष्य, तथ्य या गवाह की गवाही नहीं पेश की गई है. आचार संहिता लागू होने के बाद से पुलिस और चुनाव मशीनरी की फ्लाइंग स्क्वाड टीम सक्रिय रूप से 24 घंटे निगरानी कर रही है.


AAP ने की थी शिकायत
इसके साथ ही जमीन पर सभी शिकायतों का वेरीफिकेशन कर रही है. इसके अलावा जहां भी उल्लंघन का पता चलता है पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की जाती है. गौरतलब है कि आम आदमी पार्टी ने प्रवेश वर्मा के ऊपर पैसे, बेडशीट, चश्मा, चादरें बांटने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग में शिकायत दी थी. आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात कर एक बार फिर प्रवेश वर्मा के खिलाफ यह शिकायत दी थी.


अरविंद केजरीवाल ने दी थी जानकारी
शिकायत के बारे में खुद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात करने के बाद जानकारी मीडिया के साथ शेयर की थी. चुनाव आयोग ने यह भी साफ किया है कि मतदाता सूची में मतदाताओं को जोड़ने और हटाने के लिए आवेदन जमा करने भरने से मतदाता का नाम न तो जुड़ता है और ना ही हटाया जाता है. 


फॉर्म 6 (जोड़ने के लिए) और फॉर्म 7 (हटाने के लिए) के तहत हर आवेदन की सावधानीपूर्वक जांच की जाती है और चुनाव आयोग के निर्देशों और नियमों का पालन करते हुए ही वोटरों के नाम जोड़े और हटाए जाते हैं.




ये भी पढ़ें- इस बार दिल्ली में किसकी सरकार? चिराग पासवान की भविष्यवाणी, BJP या AAP, किसकी बढ़ा दी टेंशन?