Delhi Poll 2025: नई दिल्ली सीट से बीजेपी प्रत्याशी और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा (Parvesh Verma) ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल द्वारा जाटों के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को लिखी गई चिट्ठी का जवाब दिया. प्रेस कॉन्फ्रेंस में आज (9 जनवरी) प्रवेश वर्मा ने कहा कि साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के मुख्यमंत्री थे और वह जाट समाज से थे. दिल्ली में सबसे पहले जाट मुख्यमंत्री बनाने का काम बीजेपी ने किया.


प्रवेश वर्मा ने कहा, ''केंद्र सरकार की ओबीसी लिस्ट में आज केजरीवाल जाट को शामिल कराने की बात कर रहे हैं. ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा देने का काम मोदी सरकार ने किया है. जाट को आरक्षण देने का काम सबसे पहले बीजेपी शासित राज्य ने किया था. इन्हीं के सरकार में मंत्री थे कैलाश गहलोत, जिन्होंने जाट समुदाय को लेकर दो बार केजरीवाल जी को पत्र लिखा था. जिसको केजरीवाल जी ने नहीं माना.''


मेरे पिताजी का समाधि स्थल क्यों नहीं बनवाया- प्रवेश वर्मा


बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया कि जाट को लेकर केजरीवाल राजनीति कर रहे हैं. केजरीवाल ने जाट के लिए कोई काम नहीं किया है. दिल्ली देहात में मोदी सरकार ने काम किया है. आज केजरीवाल जी को जाट याद आ रहे हैं. खेती की जमीन पर आपने बिजली बिल माफ क्यों नहीं किया. अरविंद केजरीवाल ने मेरे पिताजी जी का समाधि स्थल नहीं बनवाया.


आप नेताओं को दिल्ली-देहात में लोग घुसने नहीं देंगे- प्रवेश वर्मा


प्रवेश वर्मा ने एक-एक कर केजरीवाल के आरोपों के जवाब दिए और आगे कहा, ''केजरीवाल ने अपने शीशमहल में दिल्ली के गांव के लोगों को घुसने नहीं दिया. दिल्ली के देहात के लोग आप के खिलाफ वोट कर रहे हैं. दिल्ली देहात के लोग केजरीवाल सरकार को हटाना चाहते हैं. किसान के लिए 11 साल में केजरीवाल ने कुछ काम नहीं किया. दिल्ली देहात में 28 सीट आती है सारी सीट बीजेपी जीतेगी. 36 बिरादरी इस बार आप के किसी नेता को दिल्ली देहात में घुसने नहीं देगी. 


केजरीवाल लड़ेंगे दो सीटों से चुनाव- प्रवेश वर्मा


प्रवेश वर्मा ने कहा कि मेरे ऊपर वोट कटवाने के आरोप लगा रहे हैं क्योंकि उन्हें पता है कि वह हमसे चुनाव हार जाएंगे. दिल्ली देहात में इस बार जनता अरविंद केजरीवाल काले झंडे दिखाएगी. खबर ये भी आ रहा है कि केजरीवाल एक और सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. 


ये भी पढ़ें- दिल्ली चुनाव के लिए AAP की गारंटी, अरविंद केजरीवाल जल्द घोषणापत्र में करेंगे 10 बड़े वादे