Delhi Election 2025: 'अभी तक मेरी मां पर लगाए...', संदीप दीक्षित का अरविंद केजरीवाल पर बड़ा हमला
Delhi Assembly Election 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित के अनुसार दिल्ली सरकार ने शिकायतों के बावजूद आबकारी नीति मामले में सभी कंपनियों को बोली लगाने की इजाजत दी. घाटे वाली कंपनियों को लाइसेंस दिए.
Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के बीच कांग्रेस के पूर्व सांसद और नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रत्याशी संदीप दीक्षित (Sandeep Dikshit) ने रविवार (12 जनवरी 2025) को एक बार फिर आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने मेरी मां पर जो झूठे आरोप लगाए, उन्हें कभी सिद्ध नहीं कर पाए, लेकिन आज CAG की रिपोर्ट ने उनकी असलियत सबके सामने ला दी है.
उन्होंने आगे कहा, "भ्रष्टाचार में लिप्त होकर आप प्रमुख ने सीधे-सीधे दिल्ली की जनता के 2,026 करोड़ रुपये का गबन किया है. तुम्हारे चेहरे पर जो लाली है, अब समझ में आया कि वैसा क्यों है? उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने शिकायतों के बावजूद आबकारी नीति मामले में सभी कंपनियों को बोली लगाने की इजाजत दी. घाटे में चल रही कंपनियों को भी लाइसेंस जारी किए और उनका नवीनीकरण किया."
890 करोड़ रुपये का नुकसान पहुंचाया
संदीप दीक्षित ने ये भी कहा कि खुदरा विक्रेताओं ने समय से पहले अपने लाइसेंस सरेंडर कर दिए, उनके टेंडर दोबारा जारी नहीं किए गए, जिससे दिल्ली सरकार को 890 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. जोनल लाइसेंसधारकों को छूट देने से सरकारी खजाने को 941 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ.
कांग्रेस के पूर्व सांसद ने कहा कि कोविड-19 प्रतिबंधों के नाम पर जोनल लाइसेंसधारकों की फीस में 144 करोड़ रुपये की अवैध छूट दी गई.
AAP को लगने लगा कांग्रेस से डर
शनिवार को संदीप दीक्षित ने कहा था कि आम आदमी पार्टी को अब लगने लगा है कि दिल्ली में कांग्रेस पूरी ताकत से चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस सत्ता में भी आ सकती है. ऐसे में इनको लगने लगा कि ये पार्टियां अपने राज्य में कमजोर हो जाएंगी, चाहे उसमें समाजवादी पार्टी हो या TMC हो.
ये भी पढ़ें: 'बीजेपी ने चुनाव बाद झुग्गियों को तोड़ने का बनाया प्लान', अरविंद केजरीवाल का बड़ा दावा