(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi Election 2025: संदीप पाठक का बोले- 'AAP हमेशा उन पर दांव खेलती है जो...'
Delhi Polls 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक के अनुसार बीजेपी अरविंद केजरीवाल को खत्म करने की कोशिश में निरंतर जुटी है, लेकिन अभी तक ऐसा करने में सफल नहीं हुई है.
Delhi Assembly Election 2025: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने शुक्रवार (22 नवंबर) को एबीपी न्यूज से खास बातचीत के दौरान कहा कि दिल्ली सरकार की फ्री की योजना को विपक्ष रेवड़ी बता रहा था. अब उसी रेवड़ी को लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जनता के बीच में जाएंगे. दिल्ली की जनता को बताएंगे कि किस तरीके से मुफ्त की योजनाएं उन तक पहुंच रही थी.
संदीप पाठक ने आगे कहा, "अगर उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को वोट दिया तो वह योजनाएं बंद हो जाएंगी. साथ ही उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी के गुरु हैं."
भारतीय जनता पार्टी आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल को खत्म करने की कोशिश में निरंतर जुटी है, लेकिन अभी तक खत्म नहीं कर पाई है. आप के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को लेकर उन्होंने कहा कि हमने 6 ऐसे उम्मीदवारों को टिकट दिया है, जो दूसरे दलों से आए हैं, लेकिन हमने जनता के बीच में जाकर सर्वे किया और जाना कि आखिरकार कौन जिताऊ कैंडिडेट है. उसी को हमने उम्मीदवार घोषित किया है.
विपक्ष का यह कहना कि आप के पास अपने लोग नहीं हैं. इसके जवाब में उन्होंने कहा कि चुनाव मैदान में उतरने के लिए तो यह पूरी तरह से गलत है. आम आदमी पार्टी हमेशा उन पर दांव खेलती है जो जिताऊ कैंडिडेट होते हैं. हमने अभी से उन उम्मीदवारों को इसलिए उतारा है क्योंकि इन 11 सीटों में से 8 सीट ऐसी हैं, जहां हम पिछली बार चुनाव नहीं जीते थे. इसलिए उन सीटों पर अभी से उम्मीदवार उतार दिया है. ताकि उन्हें पूरा मौका मिले.
फरवरी 2025 में होगा चुनाव
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का चुनाव फरवरी 2025 में होगा. आम आदमी पार्टी चौथी बार चुनावी जीत हासिल करने के लिए अभी से तैयारी में जुट गई है. साल 2020 में आप को 70 में 62 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. 8 सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी जीत हासिल करने में सफल हुए थे. इस बार दिल्ली विधानसभा का चुनाव त्रिकोणीय होने के आसार हैं. अगर कांग्रेस दिल्ली में अकेले दम पर चुनाव लड़ती है तो!
Delhi Election 2025: 'AAP को पता चल गया है वो...', देवेंद्र यादव का बड़ा दावा