Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: देशभर में स्कूलों जाने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट सामने आने के बाद आम आदमी पार्टी के राजयसभा सांसद संजय सिंह ने केंद्र और बीजेपी पर हमला बोला है. आप सांसद ने शुक्रवार (3 जवरी 2024) को कहा कि लोगों को झूठ और आपसी झगड़े में फंसाकर देश को बर्बाद करने के अभियान में बीजेपी जुटी है. हम लोग बीजेपी को इस इस मुहिम में सफल नहीं होने देंगे.
आप सांसद संजय सिंह ने एक्स पोस्ट पर लिखा है, 'झूठ और झगड़े में फंसाकर देश को बर्बाद करने के अभियान में बीजेपी जुटी है. जरा ध्यान से सोचिए, मात्र एक साल में 37 लाख 45 हजार बच्चों ने सरकारी स्कूल छोड़ दिया. क्या आपको लगता है अनपढ़ों और बेरोजगारों की फौज खड़ी कर BJP देश को भविष्य दे सकती है?
37 लाख छात्रों ने छोड़ दी पढ़ाई
संजय का यह बयान भारत में स्कूलों जाने वाले छात्रों की संख्या में गिरावट की रिपोर्ट सामने आने के आई हैं. आज तक न्यूज के मुताबिक सरकारी आंकड़ों के अनुसार साल 2023-24 में करीब 37 लाख छात्रों ने स्कूली पढ़ाई छोड़ी दी है, जिनमें 16 लाख लड़कियां शामिल हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक साल 2022-23 शिक्षा सत्र की तुलना में 2023-24 में स्कूली छोड़ने वाली छात्रों की संख्या ज्यादा है.
'बीजेपी नेता फैला रहे झूठ'
आप नेता संजय सिंह ने 2 जनवरी को भी बीजेपी पर हमला बोला था. उन्होंने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा था कि आप बीजेपी के हर झूठ का जवाब देगी. आप किसी भी सूरत में पूर्वांचली का वोट नहीं कटने देगी.
आप नेता के अनुसार 30 से 40 साल से यूपी, बिहार और पूर्वांचल के लोग दिल्ली रह रहे हैं. उन्होंने श्रम और परिश्रम से दिल्ली को बनाने का काम किया. वोटर लिस्ट से नाम हटवाने की साजिश को आप कामयाब नहीं होने देगी.
यह भी पढ़ें: दिल्ली में मंदिरों को तोड़ने की योजना पर गरमाई सियासत, LG-AAP आमने-सामने, CM आतिशी ने उठाए सवाल