'हमें पांच साल तक दिल्ली की सेवा करनी है', संजय सिंह ने AAP प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार
Delhi Assembly Election 2025: चुनाव प्रचार के दौरान आप सांसद संजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल गरीबों का दर्द समझने वाले देश के एकलौते नेता हैं.
Delhi Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान ने रफ्तार पकड़ लिया है. सांसद संजय सिंह ने बुधवार को ताबड़तोड़ आप प्रत्याशियों के लिए प्रचार किया. उन्होंने शाहदरा, घोंडा और करावल नगर विधानसभा में जनसभा की. आप सांसद ने अरविंद केजीरवाल के नाम पर लोगों से वोट मांगे. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने महिलाओं के लिए 2100 रुपये की सम्मान राशि का ऐलान किया है.
अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए सांसद ने दिल्ली में आप सरकार की योजनाओं का बखान किया. उन्होंने कहा कि दिल्ली में लोगों को बिजली, पानी, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ महिलाओं तक को बस यात्रा की मुफ्त सुविधा मिली.
संजय सिंह ने कहा कि अरविंद केजरीवाल गरीबों का दर्द समझने वाले देश के एकलौते नेता हैं. बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने पूर्वाचलियों को बांग्लादेशी और रोहिंग्या के नाम से अपमानित करने का आरोप लगाया. उन्होंने दावा किया कि बच्चे की पैदाइश से लेकर शिक्षा तक का खर्च आप की सरकार उठाती है.
संजय सिंह ने आप प्रत्याशियों के लिए किया प्रचार
आप सांसद ने कहा, "हमें अगले पांच साल तक दिल्ली के लोगों की सेवा करनी है. अब आपको अरविंद केजरीवाल या फिर जूते बांटने वाले प्रवेश वर्मा चाहिए." उन्होंने दावा करते कहा कि दिल्ली की जनता को अरविंद केजरीवाल पर भरोसा है. मुख्यमंत्री बनने के बाद उन्होंने सरकारी स्कूलों का दौरा कर बदहाली को दूर करने का काम किया. दिल्ली के सरकारी स्कूलों में एयर कंडीशन क्लासरूम बनाए गए.
संजय सिंह ने दावा किया कि दिल्ली में महंगाई कम करने का काम अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी की सरकार ने किया. आप सांसद ने कहा, "दिल्ली की जनता को समझना होगा कि हर महीने 15 से 20 हजार बचत कराने वाले अरविंद केजरीवाल या चुनाव के दौरान जूते बांटने वाले प्रवेश वर्मा चाहिए." उन्होंने दिल्ली की भलाई के लिए आप प्रत्याशियों को वोट देने की अपील की.
ये भी पढ़ें-
गोपाल राय ने निकाली 'बाबरपुर विकास यात्रा', कल दाखिल करेंगे नामांकन