Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय राजधानी में सियासी दलों के बीच आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला तेज हो गया है. सोमवार को बीजेपी सांसद मनोज तिवारी का बयान वोटर लिस्ट से नाम कटवाने के मसले पर आने के बाद आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने उन पर पलटवार किया. संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने पुर्वांचलियों के खिलाफ अभियान छेड़ रखा है.
उन्होंने कहा कि पुर्वांचली मतदाताओं से बदला लेने और सबक सिखाने के लिए बीजेपी वालों ने मेरी पत्नी अनीता सिंह तक का वोट कटवाने के लिए चुनाव आयोग में आवेदन दे दिया. इस बात का खुलासा मैंने खुद रविवार को किया था.
मेरी पत्नी दिल्ल्ली की मतदाता
संजय सिंह के मुताबिक इस खुलासे के बाद बीजेपी आईटी सेल के अमित मालवीय ने मेरे खिलाफ मोर्चा खोल दिया. झूठ के इस खेल में बीजेपी सांसद मनोज तिवारी भी सोमवार को शामिल हो गए. मेरी शिकायत अमित मालवीय से नहीं है, क्योंकि वो तो झूठों का ही आईटी सेल चला रहा है. मनोज तिवारी ने कैसे कहा कि मेरी पत्नी का वोट सुल्तानपुर से बना है.
आप सांसद ने कहा कि पीएम मोदी डिजिटल इंडिया को सच मानते हैं तो अब बीजेपी देश भर के लोग निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर जाकर अनीता सिंह का डिटेल निकाल लें. मेरी पत्नी आईडी नंबर 2202935 है. इसी वोटर लिस्ट के आधार पर मेरी पत्नी ने लोकसभा चुनाव में दिल्ली में वोट दिया था.
4 जनवरी को दिया था वोट हटाने का आवेदन
उन्होंने कहा कि सुल्तानपुर के जिला निर्वाचन पदाधिकारी से अनीता सिंह का वोट हटाने का आवेदन 4 जनवरी को दिया गया था. इसकी रिसीविंग भी है हमारे पास है. अब दिल्ली से अनीता सिंह का वोट काटने के लिए 24 दिसंबर को जिस मधु ने आवेदन दिया है, उन्होंने कैमरे पर बोला है कि मुझे नहीं पता कि किसने आवेदन दिया. स्पष्ट है कि बीजेपी ने ही यह कराया है.
मुझे और मेरे परिवार को अपमानित किया - संजय सिंह
उन्होंने मुझे और मेरे परिवार को जो अपमानित किया है, इसके लिए मैं मनोज तिवारी और अमित मालवीय के खिलाफ मानहानि का मुकदमा करूंगा और अदालत में मुदकाम चलाऊंगा.
'बीजेपी वाले हमारा घर भी छीन लेंगे'
संजय सिंह ने कहा कि पूर्वांचलियों के अभिमान और स्वाभिमान से बीजेपी खेल रही है. पूर्वांचलियों के वोट काटे जा रहे हैं. बीजेपी पूर्वांचलियों को बांग्लादेशी समझती है. ऐसा लगता है अब बीजेपी वाले हमारा घर भी छीन लेगें.
मनोज तिवारी ने क्या कहा था?
दरअसल, बीजेपी सांसद मनोज तिवारीने वोटर लिस्ट को लेकर जारी विवाद पर कहा था, ''हाल ही में एक डिबेट में संजय सिंह से कहा था कि आप एक उदाहरण बताएं, जहां बीजेपी ने पूर्वांचली किसी देशवासी का वोट कटवाने का एप्लीकेशन दिया हो तो राजनीति छोड़ दूंगा. उन्होंने कहा कि हम नहीं दिखा पाए तो हम छोड़ देंगे. डिबेट खत्म हो गई और वह चले गए. डिबेट के बाद वह ढूंढकर लाए तो पत्नी का नाम लेकर सामने आए. हम भी डिजिटली बहुत साउंड हैं. पत्नी का वोट कहां का है.''
मनोज तिवारी ने इसके आगे संजय सिंह पर हमला करते हुए कहा, ''आप सांसद की पत्नी का वोट सुल्तानपुर यूपी में है. ये एफिडेविट दिया है, जिसका वोट ही नहीं है, उसका नाम वोटर लिस्ट से कैसे कटवाया जा सकता है."
AAP प्रमुख आवास के बाहर दिल्ली के इमामों का प्रदर्शन, जानें- साजिद रशीदी ने क्या कहा?