Delhi Election: AAP की प्रचार गाड़ी पर हुआ हमला तो भड़के संजय सिंह, बोले- 'चुनाव आयोग...'
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में आप और बीजेपी के बीच वाक-युद्ध जारी है. आप सांसद संजय सिंह ने दावा किया कि अगर बीजेपी अगर गलती से जीत गई तो वह दिल्ली को बर्बाद कर देगी.

Delhi Poll 2025: संजय सिंह ने बीजेपी कार्यकर्ताओं पर आप के प्रचार वाहन पर हमला करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने इसको लेकर एक वीडियो भी शेयर किया है. संजय सिंह ने कहा कि अगर बीजेपी सत्ता में आ गई तो दिल्ली का क्या हाल कर देगी.
संजय सिंह ने 'एक्स' पर लिखा, ''ये नई दिल्ली विधान सभा की भयावह तस्वीर है. इसी विधान सभा में चुनाव आयोग का ऑफिस है. चुनाव आयोग कोमा में है, उसको कुछ भी दिखाई सुनाई नहीं पड़ रहा. दिल्ली वालों जरा सोचो अगर गलती से BJP वाले जीत गए तो दिल्ली को बर्बाद कर देंगे. अमित शाह के गुंडों से दिल्ली को बचाना है.'' इस वीडियो में कुछ लोग एक वाहन पर चढ़ गए हैं और उसमें लगे पोस्टर फाड़ रहे हैं. ये आम आदमी पार्टी के पोस्टर हैं.
ये नई दिल्ली विधान सभा की भयावह तस्वीर है।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) February 2, 2025
इसी विधान सभा में चुनाव आयोग का ऑफिस है।
चुनाव आयोग कोमा में है, उसको कुछ भी दिखाई सुनाई नहीं पड़ रहा।
दिल्ली वालों जरा सोंचो अगर गलती से BJP वाले जीत गये तो दिल्ली को बर्बाद कर देंगे।
अमित शाह के गुंडों से दिल्ली को बचाना है।… pic.twitter.com/EA0xX4J5ZY
चुनाव आयोग के दफ्तर बाहर देंगे धरना - संजय सिंह
इससे पहले भी संजय सिंह ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि महिलाओं के साथ गुंडागर्दी हो रही है और अमित शाह की पुलिस मौन हैं. इस वीडियो में संजय सिंह पुलिसकर्मी से कहते हुए सुने जा रहे हैं, ''महिलाओं के साथ अभद्रता हो रही है, पत्रकारों के साथ अभद्रता हो रही है और आप तमाशा देख रहे हैं.'' वहीं, इस दौरान नरेंद्र मोदी के खिलाफ आप कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे. संजय सिंह ने मीडिया से कहा कि वह चुनाव आय़ोग जा रहे हैं. धरने पर बैठेंगे.
संजय सिंह ने कोंडली में की जनसभा
संजय सिंह लगातार आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के समर्थन में अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार कर रहे हैं. कल उन्होंने ओखला में अमानतुल्लाह खान और मालवीय नगर में सोमनाथ भारती के लिए प्रचार किया था जबकि आज कोंडली में कुलदीप कुमार के लिए जनसभा कर वोट मांगा.
ये भी पढ़ें- बॉलीवुड के इस गाने पर डांस करना दूल्हे को पड़ा भारी, दुल्हन के पिता ने तोड़ दी शादी, लौटी बारात
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
