दिल्ली चुनाव से पहले BJP को एक और झटका, पार्टी से जुड़े कई लोगों ने थामा AAP का दामन
Delhi Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं के बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी ज्वाइन करने का सिलसिला जारी है. आज भी कई लोगों ने बीजेपी छोड़ आप ज्वाइन कर ली.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली के खाद्य आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन (Imran Hussain) की मौजूदगी में वाल्मीकि जन्मोत्सव कमेटी के अध्यक्ष विशाल ढकोलिया औ मुकेश ढकोलिया समेत बीजेपी की विचारधारा से जुड़े सैंकड़ों नेता और कार्यकर्ताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) ज्वाइन कर ली. बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन ने टोपी-पटका पहनाकर सभी का आम आदमी पार्टी में स्वागत किया.
इस अवसर पर इमरान हुसैन ने कहा कि वाल्मीकि समाज का समर्थन हमारे लिए गर्व और जिम्मेदारी की बात है. हमारी पार्टी हमेशा समाज के हर वर्ग के लिए काम करती आई है और यह कदम हमें और मजबूती प्रदान करेगा.
जमीन पर मजबूत होगी हमारी पार्टी- इमरान हुसैन
बल्लीमारान के विधायक इमरान हुसैन ने इसे एक बड़ा राजनीतिक समर्थन बताते हुए कहा कि यह कदम पार्टी की जमीनी पकड़ को खासकर समाज के वंचित और पिछड़े वर्गों के बीच और मजबूत करेगा. हमारी सरकार और पार्टी वाल्मीकि समाज के सशक्तिकरण और उनके मुद्दों के समाधान के लिए निरंतर प्रयास करती रहेगी . इस अवसर पर खाद आपूर्ति मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि रेवड़ी पर चर्चा अभियान को मिल रहे जन समर्थन से सभी विपक्षी पार्टियों घबरा गई हैं.
केजरीवाल की योजना को रोक नहीं पाएगा विपक्ष - इमरान हुसैन
इमरान हुसैन ने आगे कहा कि अगर दिल्ली के लोगों को सुविधा देना मुफ्त की रेवड़ी है तो अरविंद केजरीवाल जी के मार्गदर्शन में दिल्ली के लोगों को दिल्ली के लोगों को मुफ्त बिजली, मुफ्त पानी,दिल्ली के सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी अस्पतालों में अच्छा इलाज,दिल्ली की महिलाओं को मुफ्त बस यात्रा, बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा निरंतर जारी रहेगी चाहे विपक्षी दलों के लोग इसमें कितना भी अड़चन लगा लें लेकिन वे केजरीवाल की मुफ्त की योजनाओं को नहीं रोक पाएंगे.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में इस सीट पर उम्मीदवार बदलेगी AAP? शोएब इकबाल की जगह उनके बेटे लड़ेंगे चुनाव