दिल्ली में वोटरों के नाम काटने और जोड़ने पर जमकर हो रही राजनीति, AAP और BJP में वार- पलटवार
Delhi Assembly Election 2025: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अरविंद केजरीवाल पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अवैध मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटने पर अरविंद केजरीवाल को क्या दिक्कत है.
Delhi Chunav 2025: दिल्ली में चुनाव की घोषणा से पहले आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली विधानसभा का आंकड़ा जारी कर आरोप लगाया कि बीजेपी की तरफ से करीब 5,000 वोटरों का नाम वोटर लिस्ट से हटाने का आवेदन दिया गया है जबकि बीजेपी खुद 7, 500 नए वोटर जुड़वाने की कोशिश में लगी हुई है. बीजेपी ने भी अरविंद केजरीवाल के आरोप पर पलटवार किया.
केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कुछ दिनों पहले अरविंद केजरीवाल दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों के होने की बात कर रहे थे. ऐसे में अवैध रूप से रह रहे लोगों का नाम वोटर लिस्ट से कटने पर अरविंद केजरीवाल को क्या दिक्कत है. अरविंद केजरीवाल का कहना है कि आप के समर्थकों का नाम वोटर लिस्ट से हटाने की बीजेपी मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि आप के वोटरों का नाम कटवाकर और नए वोटरों का नाम जुड़वाकर बीजेपी चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश कर रही है.
अरविंद केजरीवाल ने लगाया वोट काटने का आरोप
गौरतलब है कि चुनाव आयोग और पुलिस मिलकर दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी और रोहिंग्या के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. अब तक की जानकारी के मुताबिक कुछ लोगों को प्रत्यर्पित भी किया जा चुका है. आने वाले दिनों में डिपोर्ट करने का अभियान और जोर पकड़ेगा. नई दिल्ली विधानसभा में लोगों का वोट कटवाकर चुनाव जीतने के आरोप पर पलटवार करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को डर सता रहा है.
AAP को नुकसान होने का सता रहा है डर- बीजेपी
डर इस बात का है कि अवैध तरीके से दिल्ली में रह रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होने पर आम आदमी पार्टी को बड़ा नुकसान हो सकता है. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने अवैध मतदाताओं के वोटर कार्ड बनवाए हैं. इसलिए अरविंद केजरीवाल अवैध मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से कटने पर चिंतित नजर आ रहे हैं. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को पता है कि अवैध वोटर्स का नाम कटने से आम आदमी पार्टी सत्ता में वापसी नहीं कर पाएगी.
दिल्ली में अवैध बांग्लादेशी नागरिकों के खिलाफ एक्शन, पुलिस ने 8 लोगों को पकड़कर बांग्लादेश भेजा