Delhi Election 2025: केंद्रीय राज्य मंत्री और पूर्वी दिल्ली से बीजेपी सांसद हर्ष मल्होत्रा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल के घोषणाओं पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल पिछले 10 सालों से सत्ता में हैं और वर्तमान में उनकी सरकार है फिर उन्हें कुछ भी घोषणा करने की क्या जरूरत है? केजरीवाल कैबिनेट बैठक बुलाकर इन सभी घोषणाओं को पास कर कल से लागू कर सकते हैं.


हर्ष मल्होत्रा ने कहा, "अरविंद केजरीवाल सिर्फ चुनावी घोषणा करते हैं. उनकी घोषणाएं ठीक उसी तरह की हैं, जैसे उन्होंने यमुना सफाई की बात कही थी और दिल्ली से कूड़ा हटाने की घोषणा की थी. लेकिन आज भी दिल्ली में यमुना पूरी तरह से मैली है और दिल्ली को कूड़ों के पहाड़ का शहर बना दिया है. केजरीवाल ने कहा था कि मेरे पास निगम आएगी तो गाजीपुर का पहाड़ एक साल में खत्म कर देंगे, लेकिन केजरीवाल सरकार ने कूड़े के निष्तारण के लिए कोई काम नहीं किया है."


BJP सांसद ने अरविंद केजरीवाल पर बोला हमला
उन्होंने कहा, "दिल्ली में तीन कूड़े के पहाड़ हैं, गाजीपुर, भलस्वा और ओखला और तीनों जगहों को मिलाकर 229 लाख मिट्रिक टन कूड़ा है. इसके लिए केजरीवाल ने कोई योजना नहीं बनाई है. जबकि दिल्ली के उपराज्यपाल ने केन्द्र सरकार की मदद से काम करना शुरु किया और उसके लिए मई 2022 से सितंबर 2022 तक 25 लाख मैट्रिक टन वहां से हटाया है. बीजेपी की सरकार बनते ही दिल्ली के तीनों पहाड़ को तीन साल के अंदर ही हम खत्म कर देंगे."


500 स्कूल का वादा किया लेकिन बनाया एक भी नहीं- हर्ष मल्होत्रा 
उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने 500 स्कूल का वादा किया था, लेकिन 5 स्कूल नहीं बना पाए. 20 कॉलेज का वादा किया था, लेकिन एक भी कॉलेज का शिलान्यास नहीं किया है. लेकिन बीजेपी की केन्द्र सरकार ने तीन कॉलेज का शिलान्यास किया है और एक यूनिवर्सिटी का कॉलेज कैंपस बनाकर तैयार कर दिया है. केजरीवाल सरकार ने यमुना सफाई की बात कही थी लेकिन आज भी दिल्ली की यमुना पूरी तरह से मैली है." 


यमुना नदी की सफाई को लेकर क्या बोले मल्होत्रा?
उन्होंने कहा, "नेशनल ग्रीन ट्यूनल ने एक कमेटी बनाई, जिसमें यमुना को साफ करने के लिए उपराज्यपाल को प्रमुख बनाया, लेकिन अरविंद केजरीवाल यमुना साफ न हो उसके लिए सुप्रीम कोर्ट चले गए. दिल्ली की जनता अरविंद केजरीवाल से जवाब चाहती है कि, क्या यह सच नहीं कि जब केंद्र सरकार ने यमुना सफाई पर काम किया तो केजरीवाल सरकार ने कोर्ट से रोक लगवाई और जब कूड़े के पहाड़ साफ करवाने चाहे तो भी केजरीवाल सरकार कोर्ट चली गई."


उन्होंने कहा, "बीजेपी की सरकार ने कई काम दिल्ली के लिए किए हैं. बीजेपी की सरकार जो वादा करती है, उसे पूरा करने का काम करती है. सरकार बनने के 100 दिन के अंदर ही मोदी सरकार ने आयुष्मान योजना लागू कर दी, लेकिन केजरीवाल की जनता से दुश्मनी के कारण यह दिल्ली में लागू नहीं है."



Delhi Election 2025 Dates: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान आज , ऐसे रहे थे 2020 में चुनावी नतीजे