Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में चुनाव का बिगुल बजने से पहले जबरदस्त सियासत हो रही है. दो प्रमुख दल आमने- सामने हैं. आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच रस्साकशी जारी है. पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली की जनता आम आदमी पार्टी की दिल्ली से राजनीतिक विदाई का मन बना चुकी है. बेहतर होगा कि केजरीवाल बीजेपी के विजन और मुख्यमंत्री के चेहरे की चिंता करने की बजाय जनता को 10 वर्षों में किए गए भ्रष्टाचार का जवाब दें.


बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि बीजेपी के पास विजन और मुख्यमंत्री का चेहरा नहीं है. वीरेंद्र सचदेवा ने तंज कसते हुए कहा कि दिल्ली की जनता दस वर्षों में केजरीवाल के विजन का नमूना देख चुकी है. शराब घोटाला, शीशमहल का अवैध निर्माण और भ्रष्टाचार प्रमाण हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल के पास विकास का कोई विजन नहीं है. दिल्ली को दस वर्षों में नया स्कूल, कॉलेज, अस्पताल नहीं मिला. सार्वजनिक परिवहन की बदतर व्यवस्था देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि केजरीवाल के पास विकास का विजन नहीं है.


अरविंद केजरीवाल के बयान पर बीजेपी का पलटवार


प्रदेश अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी के पास सामूहिक नेतृत्व का चेहरा है. आम आदमी पार्टी के पास चेहरे की सबसे ज्यादा समस्या है. उन्होंने कहा कि मौजूदा सभी चेहरे दागदार हैं. आपको बता दें कि फरवरी 2025 में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है. दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर आप ने उम्मीदवार उतार दिये हैं. कांग्रेस ने 47 प्रतियाशियों के नाम घोषित किये हैं. बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची भी अब तक जारी नहीं कर सकी है. आम आदमी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर चुनावी रण में उतरी है. 


'उनका वोट हम क्यों काटेंगे ये तो पारिवारिक लड़ाई...', संजय सिंह के आरोपों पर वीरेंद्र सचदेवा का पलटवार