'केजरीवाल के बंगले से जुड़ी कैग रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग', वीरेंद्र सचदेवा ने किया हमला
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में कैग की रिपोर्ट पर घमासान मचा हुआ है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मुख्यमंत्री आतिशी और आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे हैं.
Delhi Election 2025: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार सीएजी की रिपोर्ट को दबाकर रखना चाहती है. उन्होंने पूछा कि विधानसभा के पटल पर रिपोर्ट को पेश क्यों नहीं किया जा रहा है.
सचदेवा ने कहा, "कोर्ट की फटकार के बाद कैग रिपोर्ट को विधानसभा में पेश नहीं करने से स्पष्ट है कि अरविंद केजरीवाल डर रहे हैं. सीएजी की रिपोर्ट बताती है कि आप सरकार ने चार योजनाओं के प्रचार में धन का दुरुपयोग किया."
कैग रिपोर्ट पर घमासान
उन्होंने मुख्यमंत्री आतिशी, अरविंद केजरीवाल, संजय सिंह को कल विधानसभा की बैठक बुलाकर कैग रिपोर्ट पर बहस की चुनौती दी. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा है कि दिल्ली उम्मीद करती है कि अरविंद केजरीवाल बीजेपी के सवालों का जवाब देंगे. उन्होंने कहा कि केंद्र या राज्य के खर्च तर्कसंगत होने चाहिए. सुप्रीम कोर्ट का भी निर्देश है कि सरकारी विज्ञापन पर खर्च जनता को जागरूक करने के लिए किया जाना चाहिए. जनता के टैक्स की बर्बादी नही होनी चाहिए. विज्ञापन पर खर्च मूल खर्च से अधिक नहीं होना चाहिए.
क्या बोले वीरेंद्र सचदेवा?
सचदेवा ने अरविंद केजरीवाल से वित्त वर्ष 2021-22 की कैग रिपोर्ट के हवाले से जवाब मांगा. उन्होंने कहा कि 4 योजनाओं के प्रचार पर मूल से 31 गुना अधिक खर्च कर डाला गया. उन्होंने अरविंद केजरीवाल के बंगले से जुड़ी कैग रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग की. बीजेपी अध्यक्ष ने आप सांसद संजय सिंह के कैग रिपोर्ट को फर्जी बताने पर आड़े हाथों लिया. उन्होंने जानना चाहा कि सीएजी रिपोर्ट फर्जी थी तो असली में क्या लिखा है.
ये भी पढ़ें-
दिल्ली में कितने और किन सीटों पर उम्मीदवार उतारेगी AIMIM? ओवैसी की पार्टी ने साफ की तस्वीर