Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी दलों के बीच जारी बयानबाजी के बीच प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिल्ली वाले AAP नेताओं के पाप गिनते जाएं. इनके पाप इतने हैं कि कड़ी दर कड़ी अरविंद केजरीवाल और उनके साथी कैसे यह करते हैं, उससे लोगों को रूबरू कराना जरूरी हो गया है.
उन्होंने कहा, "साल 2018 में जब सांसद संजय सिंह राज्यसभा में गए तो उन्होंने खुद को दिल्ली के हरी नगर विधानसभा का निवासी बताया था. जबकि उस समय उनका नाम सुल्तानपुर के मतदाता सूची में भी दर्ज था. उसके बाद संजय सिंह नई दिल्ली विधानसभा से अपना वोट बनवाते हैं. इस बार नई दिल्ली के वोटर लिस्ट में उनकी पत्नी अनीता सिंह का नाम भी दर्ज कराया जाता है. इसके अलावा, संजस सिंह का तिलक नगर विधानसभा क्षेत्र के मतदाता सूची में भी नाम है."
संजय सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग
उन्होंने आरोप लगाया है कि राज्यसभा सांसद व्यक्तिगत रूप से इलेक्शन कमिशन को धमका रहे हैं. 30 दिसंबर को अपना और पत्नी का वोट ट्रांसफर करने का आवेदन देकर आते हैं. यह एक क्रिमनल एक्टिविटी है, इसलिए इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. यह हम मांग करते हैं. 30 दिसंबर को आनन फानन में उन्होंने अपना वोट शिफ्ट करने के लिए आवेदन दिया. अब ये मानहानि का दावा कर रहे हैं, जो जमानत पर छूटा है, उसका कैसा मान बचा है? कैसी हानि?
वीरेंद्र सचदेवा ने आगे कहा कि संजय सिंह ने अपनी पत्नी अनीता सिंह को लेकर कहा था कि सुल्तानपुर से 4 जनवरी 2024 को कहा पत्नी का वोट यहां से कट गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह रहे थे कि वोट कट गया है.
वह, अपनी पत्नी का 4 जनवरी 2024 को कटने का दावा करते हैं. फिर 8 जनवरी 2024 को एफिडेविट दिया गया. नए एफिडेविट में कहते हैं कि वो सुल्तानपुर के वोटर हैं. सभी से निवेदन करूंगा कि इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हो. हमने बार बार मांग की है कि फर्जी मतदान हम नहीं होने देंगे.
'मुद्दे से भागते हैं केजरीवाल'
वीरेंद्र सचदेवा ने आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को लेकर कहा कि वो विषय से भागते हैं. चोरी, शराब घोटाला और भ्रष्टाचार पर बात नहीं करते. पीएम कल 3 कॉलेज का शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के विकास में बड़ा रोल प्ले कर रहे हैं. जबकि पूर्व सीएम जनता को लूटने का काम कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में नए साल पर शराब पीने वाले 558 वाहन चालकों समेत 4583 के कटे चालान, 2023 की तुलना में 34 फीसदी ज्यादा