Delhi Vidhan Sabha Chunav 2025: दिल्ली में एक तरफ विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज है, तो दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी के उत्तम नगर से विधायक नरेश बाल्यान के खिलाफ दिल्ली पुलिस की कार्रवाई ने बीजेपी को हमला बोलने का मौका दे दिया है. इस मामले को लेकर बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पर निशाना साधा है. उन्होंने दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल से पूछा है कि आप विधायक बाल्यान की आपराधिक मामलों में संलिप्तता के बावजूद उन्होंने अभी तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं की?
दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से पूछे गए सवालों के जवाब में कहा, "आप विधायक नरेश बाल्यान को मकोका (MCOCA) के तहत दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है. गैंगस्टर, माफिया, ड्रग डीलर या हथियार डीलर जैसे संगीन अपराध में शामिल लोग मकोका के तहत गिरफ्तार किए जाते हैं. उनका संबंध आप से निकलता है."
पहले इस सवाल का जवाब दें केजरीवाल
उन्होंने आगे कहा, "इसका मतलब साफ है कि दिल्ली के (पूर्व) सीएम संगठित अपराधियों को पाल रहे हैं. पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को जवाब देना चाहिए कि उन्होंने मकोका (MCOCA) के उन अपराधियों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं की, जो दिल्ली में बैठे हैं और उसे लूट रहे हैं."
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लेकर वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "आबकारी नीति मामले में पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल जेल गए. फिलहाल, जमानत पर बाहर हैं. उन्हें अपराध से बरी नहीं किया गया है. उन्हें इसकी सजा मिलेगी."
बीजेपी भी फ्री बिजली-पानी देने के पक्ष में
उन्होंने कहा कि जहां तक बिजली का सवाल है तो बीजेपी भी लोगों को दिल्ली में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के पक्ष में है. हमारा मानना है कि चाहे पानी हो, बिजली हो, स्वास्थ्य हो या शिक्षा हो, ये जनता के अधिकार हैं और उन्हें ये मिलने चाहिए."
दरअसल, दो महीने बाद दिल्ली विधानसभा का चुनाव होना है. इसको लेकर सियासी दलों के बीच गहमागहमी चरम पर है. बीजेपी, आप और कांग्रेस एक-दूसरे पर जन विरोधी होने का आरोप लगा रहे हैं. ताकि चुनावी माहौल अपने पक्ष में करना संभव हो सके.
Delhi Home Guard: दिल्ली के युवाओं के लिए बड़ी खबर, 15 हजार होमगार्ड की होगी भर्ती, LG ने दी मंजूरी