Delhi Chunav 2025: चुनाव के मुहाने पर खड़ी राजधानी दिल्ली में हर दिन सियासी तापमान बढ़ता जा रहा है. तीनों मुख्य राजनीतिक दल जनता को लुभाने और विरोधियों को नीचा दिखाने में कोई-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. दिल्ली में एक तरफ लुभावने वादों का दौर चल रहा है. वहीं दूसरी तरह एक-दूसरे की पोल खोलने और आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति भी चरम पर है. यही वजह है कि आज दिल्ली में सियासी दलों की हर बात को राजनीति के चश्मे से देखा जा रहा है.
मुख्यमंत्री आतिशी और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल घर-घर जाकर महिलाओं से 2100 रुपये की सम्मान राशि का फॉर्म भरवाते नजर आए. केजरीवाल ने कहा कि महिला सम्मान योजना का लाभ चुनाव बाद मिल सकेगा. अभी महिलाओं से फॉर्म भरवाए जा रहे हैं.
दिल्ली बीजेपी ने महिलाओं से फॉर्म भरवाने को आप का धोखा बताया है. प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र सचदेवा ने कहा है कि आप झूठ और भ्रम की राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि 2100 रुपये मासिक सम्मान राशि देने का वादा पूरा करने के लिए न तो बजट में प्रावधान है और न ही कोई अधिसूचना जारी की गई है.