Delhi Election 2025: क्या विरोधियों को पार्टी में शामिल कर AAP बचा पाएगी दिल्ली का किला?
Delhi Chunav 2025: पिछले कुछ दिनों के दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कई नेता दिल्ली आप में शामिल हुए हैं. अहम सवाल यह है कि जोड़तोड़ की राजनीति में क्या आप को इससे फायदा होगा?
Delhi Assembly Election 2025: आज की राजनीति को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि सियासत में ज्यादा दिन न कोई दोस्त रहता है और न ही दुश्मन. क्योंकि कब कोई विरोधी अपना हो जाए और कब अपना विरोधी हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. इसी कहावत से मिलती जुलती तस्वीरें दिल्ली विधान सभा चुनाव से पहले दिल्ली में देखने को मिलने लगी हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में किसी न किसी कारण से शामिल हो रहे हैं.
आजकल सबसे ज्यादा नेताओ कि ज्वाइनिंग आम आदमी पार्टी में हो रही है. बीजेपी कांग्रेस के नेता अपनी पार्टी छोड़कर आप का दामन थाम रहे हैं. जिस आप को आज से पहले ये नेता भ्रष्ट पार्टी बता रहे थे, आज वही आम आदमी पार्टी इनकी नजरों में दिल्ली के अंदर सबसे ज्यादा काम करने वाली पार्टी है. अरविंद केजरीवाल एक ईमानदार और विकास पुरुष नेता हैं.
अगर हम बात करें आम आदमी पार्टी में आने वाले नेताओं की तो हाल ही में कांग्रेस और बीजेपी छोड़कर जिन नेताओं ने आम आदमी पार्टी का दामन थामा है, उनमें दिल्ली के सीमापुरी से कांग्रेस के टिकट पर 3 बार विधायक रहे वीर सिंह धींगान ने आप ज्वाइन किया. इससे पहले कांग्रेस के कद्दावर नेता और 5 बार के विधायक मतीन अहमद ने भी आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी.
इसके अलावा लक्ष्मी नगर से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ चुके और एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी के पूर्व चेयरमैन बीबी त्यागी ने भी आप का दामन थामा.
कोई किसी से कम नहीं
इन सियासी घटनाक्रमों के बाद बाद ये माना जाने लगा कि जल्द ही और नेता भी आप में शामिल हो सकते है. अब इसका साइड इफेक्ट भी दिखने लगा है. कुछ घंटे पहले ही सीलमपुर से आप के विधायक अब्दुल अहमद ने आम आदमी पार्टी छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली. जो दिखाता है कि कोई किसी से कम नहीं है.
AAP कितना कर पाएगी खुद का भला?
अहम सवाल यह है कि जोड़तोड़ की राजनीति में क्या आप को फायदा होगा? क्या लोकसभा चुनाव में आप को मिली करारी हार को दूसरे दल से आए नेता 2025 के विधानसभा चुनाव में रोक पाएंगे! इसके अलावा, क्या ये नेता ढाल बनकर आप का किला सुरक्षित कर पाएंगे.
देवेंद्र यादव का AAP पर हमला, कहा-'दिल्ली को गैस चैंबर बनाने के लिए कौन जिम्मेदार, सरकार...'