(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मनोज तिवारी को लेकर वायरल वीडियो पर चुनाव आयोग की सफाई, बोगस वोटिंग के आरोपों पर क्या कहा?
Delhi Lok Sabha Chunav 2024: दिल्ली चुनाव आयोग ने उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट के सोनिया विहार स्थित जीबीएसएसएस मतदान केंद्र को लेकर कहा है कि वहां पर निष्पक्षता के साथ चुनाव संपन्न हुआ.
Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली लोकसभा की सभी सातों सीटों पर 25 मई को मतदान संपन्न हुआ था. मतदान संपन्न होने के पांचवें दिन मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक वीडियो के आधार पर बुधवार को दावा था कि उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर मनोज तिवारी ने फर्जी मतदान कराया था. अब दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इसके जवाब में उनके आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है.
दिल्ली चुनाव आयोग के अधिकारी ने इस मसले पर बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो से साफ है कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार मनोज तिवारी ने मतदान के दिन शाम को जीबीएसएसएस सोनिया विहार का दौरा किया था. उन्होंने किसी भी स्थान पर किसी भी पोलिंग बूथ के अंदर प्रवेश नहीं किया.
1/2 Wrt the video circulating on social media,it’s clarified tht Sh.Tiwari,contesting candidate visited GBSSS sonia vihar in the evening of poll day as entitled.He didn’t enter inside any PS at location & interacted with officials at VAB of location wrt missing names in electoral
— DEO NORTH EAST (@deo_northeast) May 29, 2024
मतदान बिना हस्तक्षेप के हुआ संपन्न
चुनाव अधिकारी के मुताबिक मतदान को संपन्न कराने में जुटे चुनाव अधिकारियों को जिम्मेदारी साफ तौर पर बता दिया गया था. नियमानुसार शाम 6 बजे मुख्यद्वार बंद कर दिया गया. मतदान समाप्ति के बाद चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी पुलिस सुरक्षा के साथ बाहर आए.
सोनिया विहार के मतदान केंद्र पर कांग्रेस के एजेंट मतदान शुरू होने से समाप्त होने तक पोलिंग स्टेशन के अंदर मौजूद थे. वे भी मतदान की कार्यवाही देख रहे थे. बिना किसी हस्तक्षेप के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था.
This video is of North East Delhi where Manoj Tiwari is inside with his team under police protection in a Poling Booth when the polling is going on. Apparently doing bogus voting . Main doors were closed while @BJP4India is murdering democracy. Would Election Commission please…
— Digvijaya Singh (@digvijaya_28) May 29, 2024
कांग्रेस नेता के पोस्ट में क्या है?
दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि यह वीडियो उत्तर पूर्वी दिल्ली का है, जहां मतदान के दौरान मनोज तिवारी अपनी टीम के साथ पुलिस सुरक्षा में पोलिंग बूथ के अंदर हैं. जाहिर है कि वे फर्जी मतदान कर रहे हैं. ऐसा करते समय मुख्य द्वार को बंद करा दिया गया था.
उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करा रही है. क्या चुनाव आयोग इस पर गौर करेगा. इस बूथ के पर्यवेक्षक और पीठासीन अधिकारी से चुनाव आयोग रिपोर्ट मांगेगा. चुनाव आयोग बताए कि मतदान के दौरान पोलिंग बूथ का गेट बंद करने का क्या कारण था?
Arvind Kejriwal: 'RSS से पूछना चाहता हूं कि...', अरविंद केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना