Delhi Lok Sabha Elections 2024: दिल्ली लोकसभा की सभी सातों सीटों पर 25 मई को मतदान संपन्न हुआ था. मतदान संपन्न होने के पांचवें दिन मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह एक वीडियो के आधार पर बुधवार को दावा था कि उत्तर पूर्व दिल्ली लोकसभा सीट के एक मतदान केंद्र पर मनोज ​तिवारी ने फर्जी मतदान कराया था. अब दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने इसके जवाब में उनके आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया है. 


दिल्ली चुनाव आयोग के अधिकारी ने इस मसले पर बताया कि सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो से साफ है कि चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार मनोज तिवारी ने मतदान के दिन शाम को जीबीएसएसएस सोनिया विहार का दौरा किया था. उन्होंने किसी भी स्थान पर किसी भी पोलिंग बूथ के अंदर प्रवेश नहीं किया. 






मतदान बिना ​हस्तक्षेप के हुआ संपन्न


चुनाव अधिकारी के मुताबिक मतदान को संपन्न कराने में जुटे ​चुनाव अधिकारियों को जिम्मेदारी साफ तौर पर ​बता दिया गया था. नियमानुसार शाम 6 बजे मुख्यद्वार बंद कर दिया गया. मतदान समाप्ति के बाद चुनाव ड्यूटी पर तैनात अधिकारी और कर्मचारी पुलिस सुरक्षा के साथ बाहर आए.


सोनिया विहार के मतदान केंद्र पर कांग्रेस के एजेंट मतदान शुरू होने से समाप्त होने तक पोलिंग स्टेशन के अंदर मौजूद थे. वे भी मतदान की कार्यवाही देख रहे थे. बिना किसी हस्तक्षेप के मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ था.


 







कांग्रेस नेता के पोस्ट में क्या है?


दरअसल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा है कि यह वीडियो उत्तर पूर्वी दिल्ली का है, जहां मतदान के दौरान मनोज तिवारी अपनी टीम के साथ पुलिस सुरक्षा में पोलिंग बूथ के अंदर हैं. जाहिर है कि वे फर्जी मतदान कर रहे हैं. ऐसा करते समय मुख्य द्वार को बंद करा दिया गया था. 


उन्होंने आरोप लगाया था कि बीजेपी लोकतंत्र की हत्या करा रही है. क्या चुनाव आयोग इस पर गौर करेगा. इस बूथ के पर्यवेक्षक और पीठासीन अधिकारी से चुनाव आयोग रिपोर्ट मांगेगा. चुनाव आयोग बताए कि मतदान के दौरान पोलिंग बूथ का गेट बंद करने का क्या कारण था? 


Arvind Kejriwal: 'RSS से पूछना चाहता हूं कि...', अरविंद केजरीवाल का PM मोदी पर निशाना