Delhi Chunav 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव से पहले जमकर सियासी बयानबाजी हो रही है. कांग्रेस ने कहा है कि दिल्ली की जनता का भरोसा बीजेपी और आम आदमी पार्टी से उठ चुका है. शनिवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि अरविन्द केजरीवाल महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा का आधार बताएं. हालांकि वित्त सचिव खाली खजाना के चलते असमर्थता जता चुके हैं. उन्होंने कहा कि झूठे वादे करके जनता को भ्रमित केजरीवाल न करें.
देवेंद्र यादव ने कहा,"दिल्ली में जमीन खिसकती देख अरविन्द केजरीवाल गृहमंत्री को पत्र लिख रहे हैं. दूसरी तरफ दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिख रहे हैं. दोनों दिल्ली की जनता की सहानूभूति लेने के लिए एक दूसरे के साथ नूरा कुश्ती कर रहे हैं. आप दिल्ली-पंजाब कहीं भी महिलाओं को कांग्रेस की तरह सम्मान नहीं दे पाई." उन्होंने आप की नीतियों पर सवाल खड़े करते हुए किए गए वादों को पूरा नहीं करने का आरोप लगाया.
महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा पर कांग्रेस ने उठाए सवाल
देवेंद्र यादव के मुताबिक महिलाओं को 1000 रुपये देने में विफल केजरीवाल ने चुनाव को देखकर 2100 रुपये देने की घोषणा कर दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, "उन्होंने नवम्बर 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले महिलाओं को 1000 रुपये देने का वादा किया था. वादे को पूरा करने का संज्ञान नहीं लिया. शायद केजरीवाल रेवड़ियां दस्तावेजों में बांट रहे हैं."
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि महिलाओं के लिए दिल्ली और पंजाब दोनो राज्यों में केजरीवाल की कोई घोषणा को सही तरीके से लागू नहीं किया गया. महिलाओं को 1000 देने के लिए पंजाब सरकार ने 23-24 के बजट में 1200 करोड़ रुपये प्रस्तावित किया था. अनुदान मिलने की किसी के पास कोई जानकारी नहीं है.
बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच हो रही नूरा कुश्ती-देवेंद्र यादव
दिल्ली में महिलाओं को 2100 रुपये देने की घोषणा के बाद कांग्रेस और बीजेपी आप पर हमलावर हैं. बीजेपी ने पंजाब के मुख्यमंत्री को पत्र लिख कर महिलाओं की घोषणा पर स्टेटस रिपोर्ट जारी करने का अनुरोध किया है. देवेंद्र यादव ने दिल्ली की जनता और महिलाओं के लिए कांग्रेस सरकार को बेहतर विकल्प बताया है. उन्होंने आरोप लगाया कि दिल्ली की सत्ता पर काबिज होते ही आप ने शीला दीक्षित सरकार की लाडली योजना को लगभग बंद कर दिया.