Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया गया है. तीनों प्रमुख पार्टियां बीजेपी, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस अपने-अपने हिसाब से रणनीति बनाने में जुटी है. चुनाव प्रचार के दौरान सभी दलों के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाकर मुद्दों को उछालने में लगे हैं. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दल बड़े-बड़े वादे और दावे करते भी नजर आ रहे हैं. 


आम आदमी पार्टी के नेता लगातार ये कहते नजर आ रहे हैं कि अगर उनकी सरकार सत्ता से गई तो जनता को मिलने वाली तमाम सुविधाएं बंद हो जाएगी. इस बीच आम आदमी पार्टी ने कई चुनावी वादे किए हैं. वहीं, कांग्रेस और बीजेपी ने अभी घोषणापत्र जारी नहीं किया है.


आम आदमी पार्टी


दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (AAP) ने पिछले कुछ दिनों में कई बड़े ऐलान किए हैं. इनमें महिलाओं के लिए 2100 रुपये महीना, संजीवनी योजना के तहत 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का फ्री इलाज, 24 घंटे दिल्लीवासियों को साफ पानी और बिजली देने का वादा किया है. तीर्थ यात्रा और फ्री बस यात्रा की भी बात की गई है. इसके साथ ही पुजारियों और ग्रंथियों के लिए 18000 रुपये प्रतिमाह देने की घोषणा की है.




बीजेपी


दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक बीजेपी ने संकल्प या फिर घोषणा पत्र जारी नहीं किया है. बीजेपी आप सरकार की फ्री योजनाओं को और ज्यादा प्रभावी तरीके से पेश कर जनता के सामने लाने का काम कर सकती है. सूत्रों की मानें तो पार्टी 300 यूनिट मुफ्त बिजली का वादा कर सकती है. घोषणापत्र में मुफ्त 20 हजार लीटर स्वच्छ पानी का भी जिक्र किया जा सकता है. इसके साथ ही महिलाओं, बुजुर्गों, छात्रों को मुफ्त बस यात्रा का भी ऐलान किया जा सकता है. आयुष्मान योजना के तहत इलाज और झुग्गी की जगह पक्का मकान देने का वादा भी किया जा सकता है.




कांग्रेस 


दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपनी जीत सुनिश्चत करने के लिए कांग्रेस भी एड़ी-चोटी का जोर लगा रही है. पार्टी की ओर से महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने का वादा किया है. कांग्रेस बुधवार को दूसरी गारंटी का ऐलान करेगी. राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत 25 लाख तक के स्वास्थ्य बीमा से जुड़ी योजना का एलान करेंगे. कांग्रेस का फोकस युवाओं और बुजुर्गों पर भी है. प्रदूषण को लेकर भी पार्टी मुखर है. इसके साथ ही कांग्रेस छोटे व्यापारियों के उत्थान
 को लेकर घोषणाएं कर सकती है. इसके अलावा घोषणापत्र में राजधानी दिल्ली में फ्लाईओवर निर्माण पर जोर हो सकता है.




बता दें कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल 23 फरवरी को समाप्त हो रहा है. 


साल 2020 चुनाव के क्या रहे थे नतीजे?


साल 2020 के विधानसभा चुनाव में AAP ने सभी 70 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, जिसमें से 62 ने जीत हासिल की थी और सरकार बनाई थी. वहीं, इस चुनाव में बीजेपी ने 67 सीटों पर उम्मीदवार उतारे और उसे महज 8 सीटों पर सफलता मिली थी. जबकि कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों का खाता भी नहीं खुला था.


ये भी पढ़ें: दिल्ली में कांग्रेस को कैसे मिलेंगे वोट, इस बार कितनी सीटें? संदीप दीक्षित ने की भविष्यवाणी