Delhi Election Date 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासी दलों के नेताओं के बीच जुबानी हमले और तेज हो गए हैं. बीजेपी देश की राष्ट्रीय राजधानी में डबल इंजन की सरकार बनाने का दावा कर रही है तो वहीं, आम आदमी पार्टी इसे खारिज कर रही है. नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के दावे पर 'आप' ने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है.
बीजेपी पर तंज कसते हुए आम आदमी पार्टी की ओर से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा गया, ''ना 8 फरवरी 2024 अब कभी आएगी, ना BJP दिल्ली में कभी आएगी.'' बता दें कि राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी बीजेपी और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा?
आप के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच मुकाबला है. उन्होंने X पर पोस्ट किया, ''चुनाव की तारीख़ का एलान हो चुका है. सभी कार्यकर्ता पूरी ताक़त और जोश के साथ मैदान में उतरने के लिए तैयार हो जाएं. आपके जुनून के आगे इनके बड़े-बड़े तंत्र फ़ेल हो जाते हैं. आप ही हमारी सबसे बड़ी ताक़त हैं. यह चुनाव काम की राजनीति और गाली-गलौज की राजनीति के बीच होगा. दिल्ली की जनता का विश्वास हमारी काम की राजनीति के साथ ही होगा। हम ज़रूर जीतेंगे.''
दिल्लीवासी पूरी तरह से कमल खिलाने को तैयार- प्रवेश वर्मा
नई दिल्ली से बीजेपी उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने X पर लिखा, ''दिल्ली वासी पूरी तरह से कमल खिलाने को तैयार हैं. 8 फरवरी 2024 को दिल्ली की जनता को बीजेपी की डबल इंजन की सरकार मिलेगी. देश की राजधानी के विकास को रफ्तार मिलेगी और दिल्लीवासियों को केंद्र की जनहित योजनाओं का उपहार मिलेगा. ''
दिल्ली में विधानसभा चुनाव कब?
गौरतलब है कि देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार (07 जनवरी) को चुनावी बिगुल बज गया. यहां की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
'केजरीवाल के बंगले से जुड़ी कैग रिपोर्ट को सार्वजनिक करने की मांग', वीरेंद्र सचदेवा ने किया हमला