दिल्ली में कांग्रेस को कैसे मिलेंगे वोट, इस बार कितनी सीटें? संदीप दीक्षित ने की भविष्यवाणी
Delhi Election Date 2025: कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने दावा करते हुए कहा कि नई दिल्ली में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिख रहा है. इस समय अरविंद केजरीवाल के ज्यादातर वोटर्स कांग्रेस की तरफ आ रहे हैं.
Delhi Election 2025 Dates: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. निर्वाचन आयोग की ओर से चुनाव को लेकर जारी कार्यक्रम के मुताबिक 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संदीप दीक्षित ने एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की है. उन्होंने दावा किया है कि इस बार दिल्ली में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. संदीप दीक्षित नई दिल्ली सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं जहां से अरविंद केजरीवाल मैदान में हैं.
जब उनसे पूछा गया कि पिछले दो विधानसभा चुनाव से कांग्रेस खाता नहीं खोल पा रही है, तीन लोकसभा चुनाव भी बिना खाते खोले हुए हो गए, इस चुनाव में कांग्रेस को कितनी सीटों की उम्मीद है? इस सवाल पर संदीप दीक्षित ने कहा, ''इस चुनाव में तो हमलोग सरकार बनाएंगे, इसमें कोई संदेह नहीं है.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने बताया चुनावी गणित
कांग्रेस नेता ने दिल्ली का चुनावी गणित बताते हुए कहा, ''पिछली बार हमारी पार्टी को 5-6 फीसदी के आसपास वोट पड़ा था. बहुत सारे कांग्रेस के ऐसे वोटर्स हैं, जो प्राथमिक रूप से चाहते थे कि दिल्ली में बीजेपी की सरकार न बने. किन्हीं कारणों से हम 2015 और 2019 में जमीन पर लड़ते नहीं दिखे, जो भी कारण रहे हों.
उन्होंने आगे कहा, ''हमारा कोई 12-14 फीसदी वोट आम आदमी पार्टी में जाकर कर रहा था. बहुत सारे लोगों ने कहा कि आप हो नहीं इसलिए हम मन मारकर आम आदमी पार्टी को वोट कर रहे हैं. क्योंकि आज हम लड़ते हुए दिख रहे हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के झूठ से लोग परेशान हो गए हैं, वो 12-13 फीसदी वोट लौटकर आता. उसी तरीके से कुछ हमारा ऐसा वोटर्स है, जो आम आदमी पार्टी के बहुत एंटी था. वो 4-5 फीसदी वोट बीजेपी को गया था.
कांग्रेस की सीटों को लेकर संदीप दीक्षित ने क्या कहा?
जब उनसे पूछा गया कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को कितना फीसदी वोट मिलने जा रहा है. इस पर संदीप दीक्षित ने कहा, ''अगर कुल मिलाकर गिन लें तो हम 22-23 फीसदी पर पहुंच जाते हैं. बाकी हमारा कैंपेन है. लोग अब अरविंद केजरीवाल से थक गए हैं. पीएम नरेंद्र मोदी से लोग थक गए हैं क्योंकि उनकी एमसीडी, डीडीए ने कोई काम नहीं किया. तो लोग अब किसके पास जाएंगे? कुछ मन से और कुछ नाराज होकर कांग्रेस की तरफ आएंगे. 40 से अधिक सीटें आएंगी.''
केजरीवाल के ज्यादातर वोटर्स कांग्रेस की तरफ आ रहे- संदीप दीक्षित
क्या यह कांग्रेस का ओवर कॉन्फिडेंस है? इस सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा, ''ये ओवर कॉन्फिडेंस हो सकता है क्योंकि मुझे नई दिल्ली में बहुत अच्छा रिस्पॉन्स दिख रहा है. अरविंद केजरीवाल इस बार हार रहे हैं, इसमें कोई दो राय नहीं है. इस समय अरविंद केजरीवाल के ज्यादातर वोटर्स कांग्रेस की तरफ आ रहे हैं. लोग शीला दीक्षित जी को याद कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: विधानसभा चुनाव का ऐलान, जानें दिल्ली के 70 सीटों की सूची और मौजूदा विधायकों के नाम