Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान के बाद बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा है कि इस बार दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनने जा रही है. इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग और ईवीएम पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष को घेरा है.
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कहा, ''चुनाव आयोग बिना किसी गड़बड़ी के चुनाव करवाता है. 8 फरवरी को दिल्ली के हितों की सरकार आएगी. दिल्ली को 8 फरवरी को डबल इंजन की सरकार मिलेगी. जनहित की सारी योजना दिल्ली में लागू होगी. चुनाव आयोग और ईवीएम पर वही लोग सवाल उठाते हैं, जो जीत नहीं पाते हैं.''
मनोज तिवारी का AAP पर हमला
इससे पहले मनोज तिवारी ने 5 जनवरी को आम आदमी पार्टी और दिल्ली सरकार पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था, ''प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जो दिल्ली को विकसित करने की तड़प है, जो उनकी मेहनत और जद्दोजहद है, वह एक तरफ साफ तौर से दिख रही है. वहीं दूसरी तरफ दिल्ली में आम आदमी पार्टी की सरकार है, जिसका नया नाम 'आपदा की सरकार' पड़ गया है. यह सरकार दिल्ली के लिए संकट बन चुकी है.''
वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भी मीडिया से बातचीत में अपनी पार्टी की जीत का दावा किया. उन्होंने कहा, ''पांच फरवरी का दिन महत्वपूर्ण होगा क्योंकि 1.55 करोड़ से अधिक मतदाता दिल्ली का भविष्य तय करेंगे. राष्ट्रीय राजधानी के एक करोड़ 55 लाख 24 हजार 858 मतदाता नयी दिल्ली को बेहतर और सुंदर बनाने के लिए मतदान करेंगे.
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान
बता दें कि दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए मंगलवार (07 जनवरी) को चुनावी कार्यक्रमों की घोषणा की गई. यहां 5 फरवरी को मतदान होगा जबकि वोटों की गिनती 8 फरवरी को की जाएगी. वहीं, नामांकन पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख 17 जनवरी है और नामांकन पत्रों की जांच 18 जनवरी तक की जाएगी.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली में कांग्रेस को कैसे मिलेंगे वोट, इस बार कितनी सीटें? संदीप दीक्षित ने की भविष्यवाणी