MCD Election 2022: नगर निगम चुनाव के लिए सप्ताह के सातों दिन खुले रहेंगे दिल्ली के चुनाव कार्यालय, इस दिन तक खुलेंगे
Delhi News: साल 2017 के चुनाव में बीजेपी ने 181 वार्ड जीते थे. आप को 48 और कांग्रेस को 30 वार्डों में जीत मिली थी. उस समय दिल्ली में नगर निगम दक्षिण, उत्तर और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बंटा हुआ था.
दिल्ली नगर निगम चुनाव की तारीखों का ऐलान तो अभी नहीं हुआ है, लेकिन सरकारी मशिनरी सक्रिय हो गई है. दिल्ली नगर निगम के परिसीमन का नोटिफिकेशन जारी हो गया है. अब नगर निगम चुनावों को देखते हुए दिल्ली के इलेक्शन कमीशन ने कहा है कि उसका दफ्तर सप्ताह के सातों दिन खुला रहेगा. आयोग ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है. माना जा रहा है कि इस साल के अंत तक नगर निगम के चुनाव कराए जा सकते हैं.
क्या कहा गया है आदेश में
दिल्ली चुनाव आयोग की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि नगर निगम का चुनाव पूरा होने तक दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन का दफ्तर हफ्ते के सातों दिन खुला रहेगा. आयोग ने चुनाव की तैयारियों को देखते हुए यह फैसला लिया है. आयोग ने सभी अधिकारियों को इस फैसले को अमल में लाने के आदेश दिए हैं.
दिल्ली नगर निगम के चुनाव इस साल के अंत तक हो सकते हैं. इस चुनाव की तैयारी सभी दलों ने तेज कर दी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के गाजीपुर लैंडफिल साइट देखने जाने को भी इसी से जोड़कर देखा जा रहा है. उनकी इस यात्रा का दिल्ली के नगर निगमों में पिछले 15 साल से काबिज बीजेपी विरोध कर रही है. इस बार दिल्ली नगर निगम के चुनाव में मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच माना जा रहा है.
दिल्ली नगर निगम का पिछला चुनाव
इससे पहले 2017 के चुनाव में बीजेपी ने दिल्ली के 181 वार्डों में जीत हासिल की थी. उस चुनाव में आप 48 ने वार्डों में और कांग्रेस ने 30 वार्डों में जीत दर्ज की थी. उस समय दिल्ली में नगर निगम दक्षिण, उत्तर और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में बंटा हुआ था. इसे इस साल मिलाकर एक कर दिया गया है. परिसीमन में अब दिल्ली में वार्डों की संख्या 272 से घटकर 250 कर दी गई है.
ये भी पढ़ें