Delhi Lok Sabha Election Result 2024: लोकसभा चुनाव के मतदान का दौर खत्म हो चुका है और अब सभी को मतगणना यानी 4 जून को पणिाम का इंतजार है. जब तक नतीजे सामने नहीं आ जाते, तब तक सबकुछ ईवीएम के पिटारे में कैद है. फिलहाल, वोटों की गिनती को लेकर चुनाव आयोग की तैयार अंतिम चरण में है.
दिल्ली की सात सीटों के नतीजों की बात करें तो सबसे पहले नई दिल्ली लोकसभा सीट का नतीजा सामने आएगा, क्योंकि इस सीट पर सबसे कम मतदाता हैं और यहां के मतदान का प्रतिशत भी दिल्ली में सबसे कम रहा. कम मतदाता और मतदान प्रतिशत के कम होने के कारण यहां ज्यादा से ज्यादा 15 राउंड की गिनती में ही मतगणना का काम पूरा हो जाएगा.
यहां से बीजेपी की प्रत्याशी बांसुरी स्वराज और इंडिया गठबंधन कोटे से आप के प्रत्याशी सोमनाथ भारती के बीच सीधा मुकाबला है. हालांकि, यहां से कुल 17 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोकी थी, जिनका भाग्य ईवीएम में कैद है.
थ्री लेयर सिक्योरिटी के बीच सीलबंद है ईवीएम
मतदान के बाद ईवीएम को सीलबंद कर नई दिल्ली क्षेत्र के गोल मार्केट स्थित बंगाली स्कूल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है. यहीं पर चार जून की सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ईशा खोसला ने इस संबंध में कल हुई एक बड़ी बैठक में तैयारियों का जायजा लिया. मतगणना परिसर की निगरानी 160 सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है.
काउंटिंग सेंटरों के सुरक्षा के लिए थ्री लेयर सिक्योरिटी की व्यवस्था है. जबकि मतगणना वाले सभी दस कमरों में 360 डिग्री वाले वेबकैम भी लगाए गए हैं. यहां जैमर की भी व्यवस्था है. दिल्ली पुलिस को यहां की सुरक्षा व्यवस्था को और भी मजबूत करने के लिए कहा गया है.
13 राउंड में मतगणना का काम होगा पूरा
प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र में पड़ने वाले 10 विधानसभा क्षेत्रो में पड़े मतों की गिनती 10 अलग-अलग कमरों में होंगी. चूंकि, कई इलाके में मतदाताओं की संख्या कम है, ऐसे में, उन क्षेत्र में टेबल उसी अनुसार निर्धारित किए गए हैं. ताकि मतगणना 15 राउंड में पूरी हो सके. मतदाताओं के लिहाज से सबसे छोटा क्षेत्र दिल्ली कैंट है. इस क्षेत्र के मतों की गिनती के लिए सिर्फ सात टेबल तय किए गए हैं और मतगणना सिर्फ 13 राउंड में सम्पन्न हो जाएगी.
15 राउंड के बाद घोषित होगा नई दिल्ली का नतीजा
नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र के लिए 9, कस्तुरबा नगर, मालवीय नगर एवं आरके पुरम के लिए 10, राजेंद्र नगर एवं ग्रेटर कैलाश के लिए 11 और करोल बाग, पटेल नगर एवं मोती नगर के लिए 12 टेबल निर्धारित किए गए हैं. इन टेबलों का निर्धारण मतदान केंद्रों के हिसाब से किया गया है. दिल्ली कैंट के अलावा बाकी 9 विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना 15 राउंड में पूरी होगी.