Delhi Lok Sabha Election Result 2024: दिल्ली की सभी सात लोकसभा सीट पर इस बार भी बीजेपी के प्रत्याशियों ने बाजी मारी और भारी मतों से जीत कर दिल्ली में तीसरी बार कमल खिलाया. लोकसभा चुनाव में सात सीटों पर छह नए चेहरे होने के बावजूद बीजेपी के प्रत्याशियों ने भारी मत प्राप्त किए. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को सात सीटों पर मात दी.
पश्चिमी दिल्ली सीट से बीजेपी की कमलजीत सहरावत सबसे बड़े मार्जिन से जीत हासिल करने के मामले में दूसरे पायदान पर रहीं और उन्होंने लगभग दो लाख मतों से अपने प्रतिद्वंदी महाबल मिश्रा को मात दी.
महाबल के सामने कमलजीत का दिखा बल
ऐसा लग रहा था कि जिस तरह से बीजेपी के विजयी रथ को रोकने के लिए कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने इंडिया गठबंधन के तहत साथ मिल कर बीजेपी प्रत्याशियों को हराने के लिए पूरा जोर लगा दिया था, ऐसे में लग रहा था कि महाबल का बल इसमें एक्स फैक्टर का काम करेगा और इंडिया गठबंधन के खाते में ये सीट जा सकती है, लेकिन वैसा नहीं हुआ.
पूर्वांचल के कद्दावर नेता माने जाने वाले आप और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी महाबल मिश्रा के सामने पहली बार सांसद का चुनाव लड़ रही कमलजीत सहरावत बीजेपी की तरफ से इस बार नया चेहरा थीं. इसके बावजूद नतीजा अनुमान के उलट आया और कमलजीत ने एक लाख 99 हजार 13 वोटों के भारी अंतर से महाबल मिश्रा को चुनावी मैदान में पटखनी दे दी.
विधायक बेटे अपने क्षेत्र में भी पिता नहीं दिला पाए बढ़त
कमलजीत सहरावत को पश्चिमी दिल्ली सीट पर 8 लाख 42 हजार 658 प्राप्त हुए, जबकि उनके प्रतिद्वंदी महाबल मिश्रा को 6 लाख 43 हजार 645 वोट मिले. खास बात यह है कि, महाबल मिश्रा के विधायक बेटे विनय मिश्रा के क्षेत्र से भी उनको उतने वोट नहीं मिले जितने मिलने की उम्मीद की जा रही थीं. द्वारका विधानसभा क्षेत्र से जहां कमलजीत सहरावत के खाते में 72 हजार 572 वोट आये तो महाबल मिश्रा को महज 51 हजार 196 वोट प्राप्त हुए.
इस तरह से कमलजीत ने यहां पर महाबल से 15 हजार 376 वोटों की बढ़त हांसिल की. ऐसे ही बाकी सात विधानसभा क्षेत्रों में भी कमलजीत आप के महाबल पर भारी पड़ी. उन्हें सबसे ज्यादा वोट मटियाला विधानसभा क्षेत्र से मिला, जहां उन्होंने 1 लाख 53 हजार 497 वोट हासिल किए. जबकि महाबल मिश्रा को महज एक लाख 3 हजार 828 वोट ही यहां से मिले.
8 विधानसभा में सहरावत को मिली बढ़त
हालांकि, महाबल मिश्रा को सिख बहुल क्षेत्र राजौरी गार्डन और तिलक नगर से कमलजीत की तुलना में अधिक वोट मिले, लेकिन वह अंतर काफी मामूली रहा. राजौरी गार्डन में कमलजीत सहरावत 2,446 तो तिलक नगर में महज 2,164 वोटों से पीछे रहीं. जबकि बाकी आठ विधानसभा क्षेत्रों में कमलजीत के सिर जीत का सेहरा बांधने के लिए भारी से संख्या में मतदान हुए. यही वजह रही कि कमलजीत सहरावत एक लाख 99 हजार 13 वोटों के भारी अंतर से महाबल मिश्रा को मात देने में कामयाब हुईं.
लोकसभा चुनाव रिजल्ट पर सीएम अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, 'ये महत्वपूर्ण नहीं है कि...'