Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के खराब प्रदर्शन को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूरी मेहनत से चुनाव लड़ा, लेकिन पार्टी को दलित और अल्पसंख्यकों के वोट हासिल करने में सफलता नहीं मिली, जिससे बीजेपी को सीधा फायदा हुआ है. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर भ्रम फैलाने का आरोप लगाया, जिससे कांग्रेस को नुकसान हुआ. यादव ने कहा कि चुनाव में हार के बावजूद कांग्रेस के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं ने जमीनी स्तर पर कड़ी मेहनत की और पूरी निष्ठा से पार्टी के लिए काम किया.
यादव के मुताबिक, दलित और अल्पसंख्यक मतदाता हमेशा से BJP की राजनीति से असहज रहे हैं. लेकिन, इस बार आम आदमी पार्टी के प्रचार से प्रभावित होकर उन्होंने अपना वोट कांग्रेस को नहीं दिया. AAP ने यह धारणा बना दी कि वही सरकार बना रही है, जिससे BJP विरोधी वोट कांग्रेस को नहीं मिल पाए. उन्होंने कहा कि यह कांग्रेस के लिए एक चुनौती है और भविष्य में इसे लेकर रणनीति तैयार करने की जरूरत है.
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस ने हमेशा दलितों, पिछड़े वर्गों और अल्पसंख्यकों के हक के लिए लड़ाई लड़ी है. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि पार्टी ने सही उम्मीदवार मैदान में उतारे, लेकिन वोट प्रतिशत 6.5 प्रतिशत तक ही सीमित रह गया. इसके बावजूद कांग्रेस जनता के मुद्दों को उठाने में कोई कमी नहीं छोड़ेगी और लगातार अपनी विचारधारा पर अडिग रहेगी. उन्होंने कहा कि पार्टी जनता तक अपनी नीतियों को बेहतर तरीके से पहुंचाने की दिशा में आगे काम करेगी.
देवेंद्र यादव ने BJP पर साधा निशाना
देवेंद्र यादव ने दिल्ली की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी अपनी विचारधारा पर कायम रहेगी और गरीबों, वंचितों और कमजोर वर्गों के अधिकारों की लड़ाई जारी रखेगी. उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता में आने के बाद उसने अपने वादे पूरे नहीं किए और जनता अब उनकी राजनीति को अच्छी तरह समझने लगी है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य सत्ता हासिल करना नहीं, बल्कि जनता की भलाई और देश की प्रगति के लिए काम करना है. भविष्य में कांग्रेस जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने और विश्वास जीतने के लिए नई रणनीतियों पर काम करेगी.
ये भी पढ़ें- 'अरविंद केजरीवाल पंजाब को...', उदित राज-स्वाति मालीवाल और BJP की दावों से सियासी सनसनी, क्या समाप्त हो जाएगी AAP?