MCD स्टैंडिंग कमेटी: आज ही चुनाव कराने पर अड़ी BJP, आप ने भी पार्षदों को बुलाया
MCD News: बीजेपी पार्षदों ने मेयर शैली ओबेरॉय के खिलाफ नारेबाजी की और चुनाव करवाने को लेकर जिद पर अड़े. जानकारी के मुताबिक बीजेपी पार्षद और नेता अभी भी नगर निगम में मौजूद में हैं.
Delhi MCD News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार (26 सितंबर) को एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी (MCD Standing Committee) का चुनाव टल गया और सदन की बैठक 5 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी गई. इस बीच बीजेपी पार्षद और नेता अभी भी नगर निगम में मौजूद में हैं. कमलजीत शेहरावत, योगेंद्र चंदोलिया भी नगर निगम में हैं. बीजेपी का कहना है कि चुनाव तो आज ही होगा. उधर, आम आदमी पार्टी ने भी अपने पार्षदों को बुलाया है. नेता सदन मुकेश गोयल के साथ सभी की चर्चा चल रही है.
किसी के पास मोबाइल फोन है या नहीं इसकी जांच करने के लिए पार्षदों की तलाशी लेने पर हंगामे के बीच स्थायी समिति की एकमात्र सीट पर चुनाव को थोड़े समय के लिए स्थगित कर दिया गया. मेयर शैली ओबेरॉय ने जैसे ही सदन में पहुंचीं, उन्होंने पार्षदों की सुरक्षा जांच पर चिंता जताई और दावा किया कि ऐसा पहली बार हो रहा है.
सार्वजनिक तलाशी पार्षदों के लिए अपमानजनक-मेयर
मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, ''यह अलोकतांत्रिक और सदन के सदस्यों के लिए अपमानजनक है. जिस तरह से सार्वजनिक तलाशी हो रही है वह अलोकतांत्रिक और पार्षदों के लिए अपमानजनक है. ओबेरॉय ने पहले कहा, मैं सदन को 15 मिनट के लिए स्थगित कर रही हूं और एमसीडी आयुक्त को बिना किसी जांच के पार्षदों का प्रवेश सुनिश्चित करने का आदेश देती हूं.''
मैं चाहती थी कि चुनाव हो- मेयर
मेयर ने आगे कहा कि वह चाहती थीं कि चुनाव हो लेकिन पार्षदों की तलाशी के कारण माहौल खराब हो गया. इसे इतिहास में याद रखा जाएगा. जिस तरह से अधिकारियों पर दबाव बनाया गया और उन्होंने मेरे आदेश का पालन नहीं किया. उन्होंने बाद में कहा, मैं सदन को 5 अक्टूबर, दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर रही हूं और सदन से चली गईं.
बीजेपी पार्षदों ने की नारेबाजी
इस बीच बीजेपी पार्षदों ने 'मेयर होश में आओ और स्थायी समिति का चुनाव करवाओ के नारे लगाए. इससे पहले, आयुक्त अश्विनी कुमार को माइक्रोफोन पर सभी से नियमों का पालन करने और सदन में मोबाइल फोन नहीं लाने का अनुरोध करते हुए सुना गया था. नगर निकाय ने सदन में मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने का आदेश भी चिपकाया था. सदन शुरू होने से पहले बीजेपी और आप पार्षदों ने इस आदेश पर आपत्ति जताई और मेयर दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: Delhi Assembly Session: दो MLA अयोग्य घोषित, दो का इस्तीफा, AAP और BJP विधायकों की संख्या घटी